खंडवा. शहर में रोड पर चलते हुए चाइनीस मांझे की वजह से एक डॉक्टर का गला कट गया. गनीमत रही कि गाड़ी की स्पीड कम थी वरना कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. दअरसल डॉक्टर मनीष खेड़ेकर मार्केट से अपने निजी क्लीनिक पर पहुंच रहे थे. तभी शिवाजी चौक पर अचानक गले में दर्द हुआ. डॉक्टर ने अपने गले पर हाथ लगाया तो पता चला की गला कटा हुआ था. उन्होंने अपने गले से धागा निकाला और तुरंत हॉस्पिटल पहुंच गए.
डॉक्टर का कहना है की पतंगबाजों पर या चाइनीस धागे पर खंडवा प्रशासन कोई बैन क्यों नहीं लगाता. 2 सालों में कम से कम 10 से 12 लोग इसकी चपेट में आए हैं.
चाइनीज मांझे पर लगे प्रतिबंध
डॉक्टर मनीष खेड़ेकर ने आगे बताया कि मैं शाम को 6 बजे मार्केट से आ रहा था. जैसे ही शिवाजी से क्रॉस हुआ तभी अचानक मेरे गले के पास कुछ महसूस हुआ. कोई बारीक धागा था. जिससे मेरा गला कट चुका था. अच्छा हुआ गाड़ी के स्पीड कम थी और अचानक से गाड़ी रोक दी वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. प्रशासन को चाहिए कि ऐसे चाइनीस मांझे पर प्रतिबंध लगाया जाए या किसी एक फिक्स दिन पतंग उड़ाई जाए जिससे लोग सतर्क रहें जब तक प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे.
बीते महीने एक युवक का कटा होंठ और गला
1 महीने पहले भी खंडवा में एक बाइक सवार युवक चाइनीज़ मांझे की चपेट में आ गया था. मांझे से गर्दन में गंभीर चोट आई थी. होंठ भी कट गया था और एक उंगली भी लटक गई थी. युवक ड्राइवरी करता है, जो कि नाइट ड्यूटी के लिए गांव से शहर आ रहा था. तभी रास्ते में पंतग का मांझा गर्दन पर आकर फंस गया था.
पशु-पक्षियों को भी खतरा
वहीं डॉक्टर पंकज जैन ने बताया कि 2 दिन पहले ही यह घटना सामने आई है जिसमें डॉक्टर मनीष खेडेकर का गला कट गया. इस पर प्रशासन को रोक लगनी चहिए. पहले भी कहीं हादसे हो चुके हैं. 3 साल में 10 से 12 लोगों के गले कट चुके हैं. डाक्टर ने कहा- “मैं पतंगबाजों से भी कहना चाहता हूं कि चाइनीस माझे का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे पशु-पक्षियों सहित कई इंसानों को खतरा रहता है. कई बार कई पशुओं की पतंग उड़ाते हुए चाइनीस धागे से कट कर मौत हो जाती है. कई घरों में तो छोटे-छोटे बच्चे भी पतंग उड़ाते हैं. जिससे बच्चों पर भी खतरा रहता है. घर वाले भी सावधानी बरतें. अगर आपका बच्चा पतंग उड़ा रहा है तो एक बार चेक जरूर कर लें कि कहीं वह चाइनीस धागे से तो पतंग नहीं उड़ा रहा है. उससे बच्चों के हाथ काटने का भी डर रहता है और दूसरों को भी नुकसान पहुंचता है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Khandwa news, Kite Festival, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 20:51 IST