जमुई. देश के किसानों के लिए पशुपालन कमाई का एक बड़ा जरिया है. इसमें पशुओं को पौष्टिक आहार और हरा चारा खिलाना उनकी सेहत और उत्पादकता के लिए बेहद जरूरी है. हरे चारे की बात करें तो लोबिया का चारा पशुओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें प्रोटीन, फाइबर और अन्य पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो पशुओं की सेहत सुधारने और दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद करते हैं. अगर आप भी दुधारू पशुओं के लिए लोबिया का चारा उगाना चाहते हैं तो अब इसे घर बैठे ऑनलाइन बीज मंगवा सकते हैं.
यहां से घर बैठे मंगा सकते हैं बीज
लोबिया की उन्नत किस्म TNFC-09-26 के बीज अब राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यह किस्म पोषक तत्वों से भरपूर है और पशुओं के लिए बेहद पौष्टिक मानी जाती है. किसान इसे निगम की आधिकारिक वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं. पांच किलो के बैग की कीमत पर फिलहाल 25% की छूट मिल रही है, जिससे यह केवल 675 रुपये में उपलब्ध है. इस किस्म की फसल तेजी से बढ़ती है और लगभग 45-50 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है.
पौष्टिकता से भरपूर है लोबिया
लोबिया चारा पशुओं के लिए ना केवल पौष्टिक बल्कि स्वादिष्ट भी है. इसकी TNFC-09-26 किस्म खासतौर पर सिंचाई सुविधा वाले क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है. यह चारा प्रोटीन और फाइबर से भरपूर है, जिससे पशुओं की पाचन शक्ति बेहतर होती है. साथ ही, यह उनकी दूध उत्पादन क्षमता में सुधार करता है. इसके नियमित सेवन से दुधारू पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है, जिससे वे स्वस्थ रहते हैं और बेहतर प्रदर्शन करते हैं.
पशुपालकों को मिलेगा बहुत फायदा
लोबिया चारे की खेती पशुपालकों के लिए एक लाभदायक विकल्प है. यह हरा चारा पशुओं की सेहत को बनाए रखने और उनकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा, यह लागत को भी कम करता है, क्योंकि यह आसानी से उगने वाली फसल है. अगर आप अपने पशुओं को संतुलित और पौष्टिक आहार देना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम से लोबिया के बीज मंगवाना एक बेहतर कदम होगा. इससे आप अपने पशुपालन को अधिक लाभदायक बना सकते हैं और अपने पशुओं को स्वस्थ रख सकते हैं.
Tags: Agriculture, Animal husbandry, Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 22:23 IST