8 साल के दिविथ रेड्डी बने विश्व चैंपियन, इटली में जीती वर्ल्ड कैडेट्स चेस चैंपियनशिप
/
/
/
8 साल के दिविथ रेड्डी बने विश्व चैंपियन, इटली में जीती वर्ल्ड कैडेट्स चेस चैंपियनशिप
divith reddy becomes satellite champion: आठ साल के दिविथ रेड्डी ने अंडर-8 वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप जीत ली है. तेलंगाना ...अधिक पढ़ें
- भाषा
- Last Updated : November 27, 2024, 24:11 IST
मोंटेसिल्वानो (इटली). हैदराबाद के आठ साल के दिविथ रेड्डी ने मंगलवार को यहां अंडर-आठ वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. तेलंगाना के इस खिलाड़ी ने हमवतन सात्विक स्वैन को सुपर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीता.
दिविथ और सात्विक स्वैन 11 में से 9 अंक हासिल कर पॉइंट टेबल में टॉप पर थे. चीन के जिमिंग गुओ के के भी इतने ही अंक है. इसके बाद विजेता का फैसला सुपर टाइब्रेकर से हुआ. दिविथ रेड्डी ने सुपर टाइब्रेकर जीत गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. सात्विक स्वैन को सिल्वर और जिमिंग गुओ को ब्रॉन्ज मेडल मिला.
Tags: Chess Champion
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 24:11 IST