अंडमान से उठी तबाही, भीषण साइक्लोन फेंगल से भारत के इन राज्यों में पसरा खौफ

1 hour ago 1

नई दिल्ली. अंडमान सागर से उठा भीषण चक्रवाती तूफान फेंगल इस वक्त भारत के तटों पर तबाही मचाने को तैयार है. इसके बुधवार तक और उग्र रूप पकड़ने के साथ ही देश के कई राज्यों में कहर ढाने की आशंका जताई जा रही है. बताया जाता है कि इसके कारण श्रीलंका से लेकर दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी तबाही होने की आशंका है. इसके कारण मौसम विभाग ने कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है. अंडमान सागर में बने चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण इस वक्त चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है.

बहरहाल अभी साइक्लोन फेंगल के कारण 27 और 28 नवंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी में भीषण बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. खासकर तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के कारण भीषण बारिश से हालात बिगड़ने का खतरा है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवात से निपटने की तैयारी के लिए NDRF की 7 टीमें तैनात की गई हैं. आईएमडी ने भारी बारिश के कारण इन राज्यों में स्कूल बंद होने की सिफारिश की है. इससे पहले आज बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव के कारण तमिलनाडु में व्यापक बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 27 नवंबर को इसके चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान लगाया है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें NDRF और राज्य की टीमों को नागापट्टिनम, मयिलादुथुराई और कुड्डालोर जैसे संवेदनशील जिलों में तैनात किया गया. आपात हालात से निपटने के लिए राहत शिविर, चिकित्सा दल और 24/7 आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित किए गए हैं. मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है. जबकि चेन्नई में जलभराव के कारण यातायात जाम और मामूली व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है.

कौन हैं विग्नेश शिशिर, जो राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता छिनवाने पर आमादा? कोर्ट ने अब सरकार से क्या कहा

इस चक्रवात का ‘फेंगल’ नाम सऊदी अरब ने दिया था और इसकी जड़ें अरबी भाषा से ली गई हैं. यह नाम भाषाई विरासत और सांस्कृतिक पहचान के मिश्रण का प्रतीक है. जो विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) और एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (UNESCAP) नामकरण पैनल के भीतर क्षेत्रीय विविधता पर जोर देता है. इस फेंगल तूफान के कारण 27 से 29 नवंबर तक चेन्नई में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होगी. 30 नवंबर को बारिश के साथ आंधी आने की उम्मीद है.

Tags: Bay of Bengal Cyclone, Cyclone updates, Tamil nadu, Tamil Nadu Rain

FIRST PUBLISHED :

November 26, 2024, 22:14 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article