गर्म कपड़ों का मार्केट अजमेर
अजमेर. सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में लोगों ने गर्म कपड़ों की शॉपिंग करना शुरू कर दी है. देशभर के अलग-अलग शहरों मे ठंड के मौसम को देखते हुए गर्म कपड़ों के बाजार लगना शुरू कर दिए हैं. ठंड के मौसम में फैशन का तड़का लगाने के लिए अगर आप भी गर्म कपड़ों की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो अजमेर की घूघरा घाटी पर जरुर विजिट करें. यहां आपको एक से बढ़कर एक विंटर कलेक्शन सस्ते दरों पर मिल जाएंगे.
गर्म कपड़ों की शुरुआत मात्र 200 रुपए से
कपड़ा व्यापारी मीर हसन ने Local 18 को बताया कि वह अजमेर में 7 सालों से गर्म कपड़ों का व्यापार कर रहे हैं और हर साल सर्दी के समय चार महीने के लिए उत्तर प्रदेश से अजमेर व्यापार करने के लिए आते हैं.हर साल हम यहां पर नए फैशन के हिसाब से गर्म कपड़े लेकर आते हैं जिनकी कीमत 200 रुपए से 2000 तक है.क्वालिटी में यह बहुत अच्छे होते हैं जो साल भर खराब नहीं होते. यहां पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए सस्ते व आकर्षक गर्म कपड़े उपलब्ध हैं.
यह वैरायटी है उपलब्ध
दुकानदार ने बताया कि पुरुषों के लिए लेदर लुक जैकेटए पैराशूट फैबरिक जैकेट, स्पोर्टी जैकेट की रेंज है. वहीं महिलाओं के लिए शॉलए जैकेट, कुर्ती और लैगिंग आई हैं. दुकानदार ने बताया कि लोग कार्डिगन, टॉप, कुर्ती, जैकेट व ओवरकोट लेना अधिक पसंद कर रहे हैं.
कंबलों की अधिक बिक्री
दुकानदार मीर हसन ने बताया कि इन दिनों कंबलों की सेल अधिक बढ़ी है. रंग बिरंगे नरम-मुलायम कंबलों से बाजार सजा हुआ है इसलिए रजाइयों का फैशन थोड़ा कम हुआ है. ज्यादातर लोग सॉफ्ट कंबल खरीद रहे हैं.पहले भेंड़ के बाल से कंबल बनते थे, वे चुभते तो थे ही, महंगे भी होते थे. अब जो सिंथेटिक कंबल आ रहे हैं, देखने में भी फैशनेबल हैं और राजाइयों के मुकाबले सस्ते भी हैं.
Tags: Ajmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 23:40 IST