जान जोखिम में डाल मालगाड़ी के नीचे से पार कर प्लेटफार्म पर पहुंच रहे यात्री...

2 hours ago 1

X

चाकन्द

चाकन्द स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है.

गया : गया जंक्शन पर पुनर्विकास का काम तेजी से किया जा रहा है जिस कारण प्लेटफार्म संख्या 6 और 7 पर मेगा ब्लॉक लगा दिया गया है. यह ब्लॉक लगभग 45 दिनों के लिए है जिस कारण गया स्टेशन को आने और जाने वाली कई ट्रेन का मार्ग परिवर्तित हो गया है. जबकि कुछ ट्रेनों का ठहराव दूसरे स्टेशन पर किया गया है. वहीं गया-पटना मेमू ट्रेन का परिचालन चाकन्द स्टेशन से किया जा रहा है. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. ट्रेन पकड़ने के लिए गया से लोग चाकन्द स्टेशन पहुंच रहे हैं. इस दौरान ऑटो वाले की भी मनमानी देखने को मिल रही है. गया से चाकन्द का किराया 20-30 रुपया है लेकिन कई यात्रियों ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि उनसे 50 रुपया तक लिया जा रहा है.

वहीं चाकन्द स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. टिकट काउंटर के सामने रैक प्वाइंट का ट्रैक है और इस पर हमेशा मालगाड़ी खड़ा रहता है. मालगाड़ी के खड़ा रहने के कारण यात्री मालगाड़ी के नीचे से प्लेटफार्म पर पहुंच रहे हैं. हालांकि यहां फुट ओवर ब्रिज भी बनाया गया है लेकिन वह काफी दूरी पर है और यात्री ट्रेन पकड़ने के जल्द बाजी के कारण मालगाड़ी के नीचे से जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं. लोकल 18 चाकन्द स्टेशन पहुंची तो यहां यात्रियों के सामने कई तरह की समस्या सामने आई.

लोकल 18 से बात करते हुए यात्रियों ने बताया ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ा कर छोड दिया गया है जिस कारण कई लोग मालगाड़ी के नीचे से पार कर रहे हैं. अगर अचानक से ट्रेन खुल जाएगी तो हादसा भी हो सकती है. यात्रियों ने बताया एक तो रैक प्वाइंट पर मालगाड़ी खड़ा है दूसरा फूट ओवर ब्रिज काफी दूरी पर है और बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. मालगाड़ी को लगाना ही है तो बीच वाले दूसरे ट्रैक पर लगाना चाहिए था. लोग इसी रास्ते से आ जा रहे हैं और यहीं पर मालगाड़ी खड़ा कर दिया गया है. वहीं एक यात्री जो छत्तीसगढ से परीक्षा देने पटना जा रहा था उसे भी ट्रेन पकड़ने के लिए काफी परेशानी उठानी पडी.

पहले तो जैसे तैसे गया पहुंचा, गया पहुंचने के बाद पता चला कि ट्रैन कैंसिल है चाकंद स्टेशन से पटना के लिए ट्रेन खुल रही है. जिसके बाद वह चाकंद स्टेशन पहुंचता है. फिर यहां से ट्रैन पकडकर पटना के लिए रवाना हुआ. इस दौरान गया से चाकंद पहुंचे कई यात्रियों ने बताया ऑटो वाले भी काफी मनमानी कर रहे हैं और किराया से अधिक पैसा वसूल रहे हैं.

गया स्टेशन से 07.01.2025 तक परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें:-
1. गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू
2. गाड़ी संख्या 03353 पटना-गया मेमू
3. गाड़ी संख्या 03381 गया-डेहरी ऑन सोन मेमू
4. गाड़ी संख्या 03382 डेहरी ऑन सोन-गया मेमू
5. गाड़ी संख्या 03385 झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल
6. गाड़ी संख्या 03386 गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल
7. गाड़ी संख्या 03390 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल
8. गाड़ी संख्या 03393 किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल
9. गाड़ी संख्या 03394 गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल
10. गाड़ी संख्या 03613 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
11. गाड़ी संख्या 03614 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल
12. गाड़ी संख्या 05510/05509 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल।

वहीं 07.01.2025 तक गाड़ी संख्या 03275/03276, 03337/03338 03365/03340 एवं 03373/03374 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन एवं प्रारंभ चाकन्द में/से किया जाएगा.

Tags: Bihar News, Gaya news, Local18

FIRST PUBLISHED :

November 26, 2024, 23:46 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article