रांची. झारखंड चुनाव जीतने के बाद जेएमएम सुप्रीमो और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली में हैं. दिल्ली प्रवास में हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. दोनों ने पहले पीएम मोदी से मुलाकात की फिर बाद में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की है. आपको बता दें के जब हेमंत सोरेन और अऱविंद केजरीवाल दोनों जेल में बंद थे तो कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल ने अपने पतियों की आवाज बनकर एक-दूसरे को काफी सपोर्ट किया था. सुनीता केजरीवाल झारखंड भी गई थीं. आज वही खुशी दोनों के चेहरे पर साफ दिखी.
राजनीति में कभी-कभी किसी की एक्सीडेंटल एंट्री भी वरदान साबित हो जाती है. कल्पना सोरेन के साथ भी ऐसा ही हुआ है. झारखंड चुनाव के नतीजे के बाद कहा जा रहा है कि बीजेपी के पूरे कैंपेन पर कल्पना सोरेन का कैंपेन भारी पड़ गया. महिलाएं खासकर इस चुनाव में कल्पना सोरेन के चेहरे पर जेएमएम को वोट कर दिया. कल्पना सोरेन राजनीति में आई तो थीं दुर्घटनावश, लेकिन आने के बाद लोगों के दिलो-दिमाग पर ऐसे छा गई हैं कि अब हेमंत सोरेन से ज्यादा कल्पना सोरेन की चर्चा हो रही है.
हेमंत सोरेने और कल्पना सोरेन दिल्ली में
कल्पना सोरेन की सभाओं में जुट रही भीड़ और फिर पूरे राज्य में उनकी सभाओं की डिमांड काफी कुछ किस्सा बयां कर रहा था. पूरे झारखंड में हेमंत सोरेन से ज्यादा कल्पना सोरेन का कार्यक्रम लगा था. एक दिन में कल्पना सोरेन 7 से 8 साभाएं कर रही थीं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंडिडेट को तो छोड़ दीजिए कांग्रेस कैंडिडेट्स भी अपने विधानसभा क्षेत्रों में कल्पना सोरेन के ही प्रोग्राम की डिमांड कर रहे थे.
पहले पीएम मोदी फिर केजरीवाल से मिले
झाऱखंड में चुनाव में कल्पना सोरेन का चेहरा और उनके बातचीत करने का अंदाज हेमंत सोरेन से बिल्कुल अलग लग था. हेमंत जहां सख्त मिजाज के हैं. वहीं, कल्पना सोरेन सरल स्वभाव की मालूम पड़ती हैं. कल्पना का मासूम चेहरा और बात करने का तरीका आदिवासियों को काफी लुभाया. कल्पना मुर्मु सोरेन राजनीति में तो आईं थी अचानक, जब पति भ्रष्टाचार के आरोप में जेल चले गए थे. लेकिन, अब झारखंड विधानसभा चुनाव में उनकी सभाओं में हेमंत सोरेन की सभाओं से भी ज्यादा भीड़ जुटने से कहा जा रहा है कि वह लंबी राजनीतिक पारी खेल सकती हैं.
कल्पना सोरेन ने जबरदस्त कैंपेन की
कल्पना सोरेन बीते चुनाव में एक मझे हुए नेता की तरह जनता से संवाद कर रही थीं. बात करने का लहजा हो चाहे वह आदिवासी भाषा हो या फिर हिंदी सबों में वह धाराप्रवाह बात करती हैं. उनके शरीर का आव-भाव से साफ लगता है कि वह दो बोलती हैं वह करती हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि कल्पना सोरेन के इस नए अवतार से बीजेपी नेताओं को नींद उड़ गई है. फिलहाल कल्पना सोरेन के कद का झारखंड बीजेपी में कोई ऐसा महिला नेता नहीं है, जो जवाबी हमला बोल सके.
झारखंडड जीत के बाद पहली बार हेमंत सोरेन पत्नी के साथ दिल्ली आए हैं. शपथ ग्रहण का निमंत्रण दे रहे हैं. मंगलवार को दोनों ने पीएम मोदी और अरविंदे कजरिवाल के अलावा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की. 28 नवंबर को हेंमत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं.
Tags: Arvind kejriwal, CM Hemant Soren, Kalpana Soren
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 20:47 IST