कंप्यूटर शिक्षा लेते बच्चों की तस्वीर
जहानाबाद. आज के समय में कंप्यूटर का ज्ञान हर किसी के पास समय की मांग से जरूरी हो गया है. इसके बिना कोई भी काम अधूरा सा है. निजी विद्यालयों के बच्चों को शुरुआत की कक्षा से ही कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है. हालांकि, इस सुविधा से वंचित सरकारी स्कूल के विद्यार्थी रह जाते हैं. चुकी कहीं सुविधा है तो शिक्षा देने वाले शिक्षकों की कमी है और कहीं-कहीं तो सुविधा का ही अभाव है. हालांकि, इसे धीरे-धीरे दूर कर तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का काम सरकारी विद्यालयों में भी की जा रही है. बिहार में भी तकनीक आधारित शिक्षा पर काफी काम किया जा रहा है.
स्कूली बच्चों के लिए डायट ने की पहल
डायट जहानाबाद के द्वारा जिले में खास तरह की पहल की गई है. इसमें हुलासगंज प्रखंड के ढोंगरा स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के बच्चों को डायट जहानाबाद के प्राचार्य डॉ. मोइनुद्दीन ख़ान के द्वारा अपने केन्द्र पर बने आईसीटी लैब में कंप्यूटर सीखने के लिए सप्ताह में चार दिन आमंत्रित किया गया है. इसकी शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है. इन बच्चों को समय से लाने और ले जाने के लिए विद्यालय से ही नियमित तौर पर एक शिक्षक को भी रखा गया है. कंप्यूटर लैब में 50 कंप्यूटर सेट और बेहतरीन प्रशिक्षक भी हैं. यहां पर 30 बच्चे अभी कंप्यूटर सीखने के लिए आते हैं.
स्कूली बच्चों को दी जा रही है कंप्यूटर ट्रेनिंग
डायट जहानाबाद के प्राचार्य ने लोकल 18 को बताया कि इस क़दम के पीछे मूल मंशा बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा में निपुण करना और संसाधनों का बेहतर उपयोग है. इसकी शुरुआत को लेकर उन्होंने बताया कि राज्य में सरकारी शिक्षकों की ट्रेनिंग चल रही है. इनमें जो मॉड्यूल है, उसमें कंप्यूटर शिक्षा भी शामिल है. ट्रेनिंग का मूल उद्देश्य प्रशिक्षण हासिल कर विद्यालय में जाएं और इसे बच्चों को सिखाएं. कंप्यूटर की ट्रेनिंग लेकर सरकारी स्कूल के बच्चों को भी सिखाएं. जैसा कि आपको पता होगा कि आज के समय में कंप्यूटर की शिक्षा एक विद्यार्थी के लिए कितनी जरूरी है, ऐसे में डायट ने बेहतरीन पहल की है.
बुनियादी स्कूल के बच्चों को मिल रही सुविधा
प्राचार्य ने बताया कि शिक्षा विभाग के देख-रेख में कंप्यूटर सेट डायट में मौजूद है. प्रशिक्षक भी हमारे पास हैं. इन्हीं बातों को देखते हुए नजदीक के सरकारी विद्यालय से इसकी शुरुआत कर दी. डायट जहानाबाद की सीमा से सटे राजकीय बुनियादी विद्यालय के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देने की शुरुआत कर दी है. हालांकि, इससे पहले जब उस सरकारी विद्यालय के हेड मास्टर और अन्य शिक्षकों से बात की तो वे भी काफी खुश हुए. इसके बाद टाइम टेबल भी निर्धारित कर दी. डायट में शिक्षकों की क्लास बाधित ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है.
कंप्यूटर की शिक्षा ले रहे बच्चे हैं खुश
इस दौरान कंप्यूटर की शिक्षा लेने पहुंचे राजकीय बुनियादी विद्यालय के बच्चों ने लोकल 18 को बताया कि इस पहल से काफी खुश हैं. बच्चों के कहा कि यह नहीं सोचा था कि कंप्यूटर की शिक्षा हमें आठवीं क्लास में ही मिल जाएगी. हालांकि, डायट जहानाबाद के प्राचार्य मोइनुद्दीन खान की पहल की वजह से ही यह संभव हो पाया है. यहां सप्ताह में चार दिन क्लास करने के लिए लैब में पहुंचते हैं. दोपहर के बाद एक शिक्षक स्कूल से यहां लेकर आते हैं और फिर क्लास खत्म होने पर वापस स्कूल छोड़ने के लिए जाते हैं.
Tags: Bihar News, Education, Jehanabad news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 22:55 IST