/
/
/
गर्लफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर मस्ती पड़ गई महंगी, कैमरों ने पकड़ा इनका एक ऐसा 'कांड', सीधे भेजा गया 'जेल'
मुंबई. केवल अपने गर्लफ्रेंड पर रौब जमाने के लिए एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने को कोशिश करना एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया. दोहरी नागरिकता रखने वाले और अमेरिका में रहने वाले 45 साल के टीचर को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया. उसने यह झूठा दावा करके एयरपोर्ट से बाहर निकलने की कोशिश की कि उसकी पेरिस की फ्लाइट टिकट रद्द कर दी गई है. आरोपी ने रविवार को एयरपोर्ट में घुसने के लिए मुंबई से पेरिस की जिस फ्लाइट टिकट का इस्तेमाल किया था, उसे पहले ही 21 नवंबर को रद्द कर दिया गया था. हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मियों को इसके कारण उस पर संदेह हुआ.
मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि टेरेंस सलदान्हा नामक इस आरोपी टीचर ने खुलासा किया कि उसने एयरपोर्ट में घुसने के लिए जानबूझकर रद्द टिकट का इस्तेमाल किया था. जबकि उसका असली मकसद अपनी प्रेमिका को विदाई देना था. जो रविवार की सुबह अमेरिका के लिए रवाना हुई थी. उसे हिरासत में लिया गया और धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में जेल भेजा गया. सहार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि उसने दावा किया कि वह रद्द टिकट के साथ अपनी प्रेमिका मारियाना एंड्रेड को विदाई देने के लिए हवाई अड्डे में घुस गया.
सलदान्हा कुछ दिन पहले कलिना में अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था. अब हवाई अड्डे में बिना वजह जरूरी दस्तावेजों के बगैर घुसने के लिए वह कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहा है. पुलिस ने कहा कि सलदान्हा ने अपने मोबाइल फोन पर सुरक्षा कर्मचारियों को मुंबई-से-पेरिस का टिकट दिखाकर गेट नंबर 7 से एयरपोर्ट में प्रवेश किया. हालांकि वह उड़ान पर नहीं चढ़ा. एयर फ्रांस के कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और उसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों को सौंप दिया. उन्होंने कहा कि उसका टिकट पहले ही रद्द कर दिया गया था और वह हवाई अड्डे से बाहर जाना चाहता था. सलदान्हा ने मूल रूप से 29 अगस्त को टिकट बुक किया था.
Tags: Accused arrested, Mumbai airport, Mumbai police, Teacher
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 20:56 IST