कंबल सेल.
गिरिडीह: ठंड शुरू हो गई है. लोगों को अब सुबह-शाम में सर्दी का एहसास होने लगा है. ऐसे में गिरिडीह में कई जगह विंटर सेल लगी है, जहां लोग स्वेटर-टोपी तो कहीं गर्म कंबल-रजाई खरीद रहे हैं. वहीं, अलकापुरी में विंटर सेल की एक अनोखी दुकान है, जहां सस्ते दाम पर कंबल मिल है. यहां आपको कंबल पीस के हिसाब से नहीं, बल्कि वजन के हिसाब से मिलेगा. इसकी वजह से यहां लोग कंबल खरीदने पहुंच रहे हैं.
अक्सर लोग कंबल या रजाई पीस के हिसाब से खरीदते हैं. लेकिन, अलकापुरी में लगी विंटर सेल में कंबल किलो के हिसाब से मिल रहे हैं. यहां आपको 300, 350 और 400 रुपये किलो की तीन रेंज में कंबल मिल रहे हैं. दुकानदार का कहना है कि कई बार आप पीस के हिसाब से लेते हैं तो वजन कम होने के बाद भी वो महंगा पड़ता है. इससे आपको घटा हो जाता है. हम ये कंबल यूपी, हरियाणा, लुधियाना की फैक्ट्री से सीधा लाते हैं. इससे हमको ये सस्ता पड़ता है तो हम सस्ते में बेच रहे हैं.
जितना वजन… उतना ही दाम
दुकान मालिक सुभान अंसारी ने बताया, वह पहली बार यूपी के मुरादाबाद से गिरिडीह कंबल बेचने आए हैं. यहां फरवरी तक रहेंगे. वह कंबल वजन के हिसाब से बेच रहे हैं, जिसमें तीन रेंज है. इसमें 300 रुपये, 350 रुपये और 400 रुपये किलो में कंबल है. कहा, वो अच्छी क्वालिटी के कंबल बेचने आए हैं. साथ ही, मार्केट में आप कम वजन के कंबल लेते हैं फिर भी पूरा पैसा देना पड़ता है. लेकिन, यहां कंबल का जितना वजन होगा उतना ही पैसा लगेगा. उनकी दुकान सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 तक खुली रहती है.
Tags: Cheaper rate, Giridih news, Local18, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 18:39 IST