खैरलांजी गांव की समस्या बताते पूर्व सरपंच जीवन लाल मर्सकोले
Madhya Pradesh Road: बालाघाट के खैरलांजी गांव के निवासी वर्षों से सड़क की मांग कर रहे हैं. जंगल और पानी से घिरे इस गांव ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 26, 2024, 20:22 IST
बालाघाट. आपने अक्षय कुमार की जोकर फिल्म तो देखी ही होगी. इस फिल्म में गांव वालों को सरकार को अपनी मौजूदगी का अहसास करवाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाने पड़ते हैं. कुछ ऐसा ही हाल है बालाघाट जिले के अंतिम छोर पर स्थित गांव खैरलांजी की. इन्होंने अपनी मांगों के लेकर कई सालों तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाए. लेकिन बात नहीं बनी. फिर आखिर में चुनाव बहिष्कार का रास्ता अपनाया. लेकिन अब भी उनकी बात नहीं बनी. ये सारी कवायद एक अदद सड़क के लिए है. दरअसल, खैरलांजी तक जानें के लिए सड़क ही नहीं है.
बालाघाट जिले का खैरलांजी गांव तीन तरफ से जंगल से घिरा है और एक तरफ से पानी से. इस गांव के लिए लोग अपने गांव से आने-जाने के लिए जंगल के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा नहीं है कि इस गांव में जानें के लिए सड़क नहीं बनाई गई. सड़क तो बनी लेकिन, राजीव सागर डैम के बनने के बाद वह जलमग्न हो गई. वह सड़क और उस पर बना पुल अब डूब क्षेत्र में आता है. हाल ही में क्षेत्र के विधायक ने ग्रामीणों को बुलाकर सड़क बनाने का आश्वासन दिया है. लेकिन काम कब शुरू होगा इसका पता नहीं.
बारिश के दिनों में ग्रामीण होते हैं अपने ही गांव में कैद
खैरलांजी निवासी बताते हैं कि बारिश के मौसम में जंगल से जाने वाले रास्ते भी बिल्कुल खराब हो जाते हैं. ऐसे में इस गांव से आने-जाने वाले सारे रास्ते बंद हो जाते हैं. ऐसे में वह अपने गांव में कैद होकर रह जाते हैं. वहीं, बारिश के दिनों में किसी की तबीयत बिगड़ जाए या किसी महिला के प्रसूति का समय आ जाए, गांव तक चौपहिया वाहन नहीं आ पाता है. ऐसे में इस गांव के लिए उन्हें किसी साधन से नजदीक गांव ले जाते है फिर वहां से दूसरे वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल ले जाते हैं.
एक सड़क लेकिन वह भी डूब क्षेत्र में
इस गांव को ग्राम आम्बेझरी से जोड़ने वाली एक सड़क है. लेकिन वह राजीव सागर डैम में पानी भरने के कारण डूब गई है. ऐसे में वहां से आना जाना मुश्किल है. इसके अलावा ग्रामीणों को खेत जाने के लिए भी नाव का इस्तेमाल करना पड़ता है.
विधायक ने दिया सड़क बनाने का आश्वासन
ग्रामीण बताते है कि कुछ दिन पहले ही कटंगी क्षेत्र के विधायक ने ग्रामीणों को बुलाकर गांव को सड़क से जोड़ने का आश्वासन दिया है. वहीं, ग्रामीण चाहते हैं कि इस गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बने पुल को ऊंचा किया जाए. इस पर विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि इसके लिए लागत ज्यादा लग जाएगी और सिर्फ एक गांव के लिए ऐसा नहीं किया जा सकता.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Local18, Madhya pradesh news, Mohan Yadav, Village floods
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 20:22 IST