/
/
/
महंगे रिचार्ज और बिल पेमेंट्स की न लें टेंशन, 20 फीसदी पैसों की होगी बचत, बैंक से मांगें ये ATM कार्ड
How To Save Money: रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्डधारकों को Amazon ऐप या वेबसाइट पर रिचार्ज/बिल पेमेंट्स पर 20 फीसदी का इंस्ट ...अधिक पढ़ें
- News18Hindi
- Last Updated : November 26, 2024, 18:40 IST
How To Save Money: अगर आप मोबाइल रिचार्ज करना या बिजली, पानी या गैस आदि का बिल भरना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. आप रिचार्ज और बिल पेमेंट्स पर हर महीने 20 फीसदी पैसे बचा सकते हैं. सुनने में आपको आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन यह सच है. हर महीने रिचार्ज और बिल पेमेंट्स पर 20 फीसदी डिस्काउंट पाने के लिए आपको अपने बैंक से एक डेबिट कार्ड बनवाना होगा. इस डेबिट कार्ड का नाम है- रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड (RuPay Platinum Debit Card). देश के कई बैंक इस कार्ड को जारी करते हैं.
क्या है ऑफर
रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्डधारकों को Amazon ऐप या वेबसाइट पर रिचार्ज/बिल पेमेंट्स पर 20 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलता है. यह डिस्काउंट हर महीने एक कार्ड पर मैक्सिमम 100 रुपये का होगा. यह ऑफर केवल उन ऑर्डर्स पर लागू होगा जिनकी मिनिमम वैल्यू 129 रुपये है. यह ऑफर केवल महीने के शुक्रवार को ही मान्य होगा. उदाहरण के लिए, अगर आप 500 रुपये का बिल पेमेंट करेंगे तो 20 फीसदी के हिसाब से 100 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा यानी 500 रुपये के बिल के लिए आपको सिर्फ 400 रुपये चुकाना होगा.
कैसे उठाएं ऑफर का फायदा
-
- सबसे पहले Amazon की वेबसाइट पर जाएं या Amazon ऐप को खोलें.
- इसके बाद Amazon Pay पर जाएं.
- अब कोई रिचार्ज या बिल पेमेंट करें.
- पेमेंट मेथड में डेबिट कार्ड सेलेक्ट करें.
- अब RuPay Platinum Debit paper की डिटेल्स डालकर पेमेंट पूरा करें. आपको 20 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा.
रिचार्ज/बिल पेमेंट के ऑफर के अलावा रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड की खासियतें-
- इस कार्ड के साथ आपको 2 लाख रुपये तक पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस और स्थायी विकलांगता कवर मिलता है.
- इस कार्ड के साथ आपको चुनिंदा डोमेस्टिक एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर लाउंज एक्सेस मिलता है.
- इस कार्ड के साथ आपको 24/7 कंसीयर्ज सर्विस मिलती है.
Tags: Debit card, Personal finance, Save Money
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 18:39 IST