रांची. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. रांची में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच झारंखड मुक्ति मोर्चा के चीफ सोरेन मंगलवार को अचानक से दिल्ली पहुंचे. इस दौरान नकी पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन भी उनके साथ थी. दिल्ली पहुंचकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद राहुल और प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.
हेमंत सोरेन ने इन सभी नेताओं को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया. हालांकि इस दौरान एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा. यह तस्वीर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास की थी, जिसमें हमेंत और कल्पना सोरेन के साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी खड़े हैं. हालांकि इस दौरान ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी इस दौरान नंगे पैर दिख रहे हैं. कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर इनमें से किसी ने भी चप्पल या जूता क्यों नहीं डाल रखा है? इस सवाल का जबाव हम जरूर बताएंगे, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि हेमंत सोरेन ने दिल्ली पहुंचकर क्या-क्या किया.
झारखंड के कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात करते उन्हें शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
आज दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। pic.twitter.com/dPgWW6l7ir
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 26, 2024
पीएमओ ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं. वहीं हेमंत सोरेन ने भी इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को ‘अबुआ सरकार’ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया.’
हेमंत सोरने ने यहां आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक बड़े भाई अरविंद केजरीवाल जी और उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल से भेंटकर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.’
आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक बड़े भाई श्री @ArvindKejriwal जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती @KejriwalSunita जी से भेंट कर उन्हें 28 नवम्बर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। pic.twitter.com/c2h7T3LZ0a
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 26, 2024
हेमंत सोरेन ने इसके साथ ही लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, वायनाड की नवविर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की तस्वीरें शेयर की. इसी एक फुल साइज तस्वीर भी है, जिसमें ये सभी लोग नंगे पैर दिख रहे हैं.
दिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री @kharge जी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @RahulGandhi जी और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती @priyankagandhi जी से मुलाकात कर 28 नवम्बर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। pic.twitter.com/2xinunt5kW
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 26, 2024
तो चलिये इस तस्वीर के पीछे की असल सच्चाई आपको बताते हैं. दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे के घर का नियम हैं कि वहां कोई भी आता है तो उसे अपने जूते-चप्पल बाहर उतारकर ही अंदर आना होता है. खुद राहुल गांधी सहित कोई भी कांग्रेसी नेता, चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो उसके लिए यही नियम रहता है. बताया जाता है कि खुद मल्लिकार्जुन खड़गे भी अपने जूते-चप्पल बाहर की उतारकर अंदर प्रवेश करते हैं. ज्यादा ठंड के वक्त जब नंगे पैर रहना तकलीफदेह हो सकता है तो उस स्थिति के लिए उन्होंने घर के लिए अलग से स्लिपर रखा हुआ है.
बता दें कि झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को शाम 4 बजे आयोजित होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कुछ अन्य मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.
हेमंत सोरेन को रविवार को इंडिया ब्लॉक के विधायकों ने औपचारिक तौर पर अपना नेता चुना था. झामुमो ने बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल, सीपीआईएमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रण भेजा गया है.
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे. इसमें हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन को 56 सीटें हासिल हुई हैं. झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और सीपीआई एमएल को दो सीटों पर जीत मिली है. राज्य में पहली बार कोई सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बनने जा रही है.
हेमंत सोरेन झारखंड में मुख्यमंत्री के रूप में चौथी बार शपथ लेने वाले पहले नेता होंगे. इसके पहले उन्होंने पहली बार 13 जुलाई 2013 को झामुमो, कांग्रेस, राजद गठबंधन के सहयोग से बनी सरकार में सीएम पद की शपथ ली थी. इस सरकार का कार्यकाल 23 दिसंबर 2014 तक था. दूसरी बार उन्होंने 29 दिसंबर 2019 में शपथ ली थी. 31 जनवरी 2024 को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. जमानत पर बाहर आने के बाद 4 जुलाई 2024 को उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी. हेमंत सोरेन के पहले उनके पिता शिबू सोरेन और भाजपा के अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं.
Tags: Hemant soren, Jharkhand Elections, Mallikarjun kharge, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 21:04 IST