टीबी मरीज से बच्चों को रखे दूर, अन्यथा बच्चों को हो जाएगी ये बीमारी
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में टीबी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नौनिहालों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ रही है और उन्हें टीबी रोग जकड़ रहा है. इस साल शून्य से 15 साल तक के 352 बच्चे टीबी बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. जबकि 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है जो संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से भी फैलता है. इसके साथ ही कुपोषित बच्चे भी टीबी रोग का शिकार हो जाते हैं. स्वस्थ बच्चे जब टीबी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो वह भी इसकी चपेट में आ जाते हैं. यदि बच्चे को दो सप्ताह या उससे अधिक समय से लगातार खांसी हो तो उसकी जांच अवश्य कराएं.
बच्चों में ऐसे करें टीबी की पहचान
उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 31 अक्तूबर तक 10,946 मरीज मिले. इनमें से 6,472 मरीजों का उपचार चल रहा है. आपको बता दें कि बच्चों में व्यस्कों की तुलना में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है. बच्चों का अपनी उम्र के हिसाब से कम बढ़ना या वजन में कमी होना टीबी के लक्षण हो सकते हैं. अगर बच्चों की भूख में कमी, वजन में कमी, दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार और रात के समय पसीना आने जैसी समस्या हो रही है तो इन्हें अनदेखा न करें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
टीबी के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक
डॉक्टर प्रवीण कुमार ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि टीबी को लेकर काफी काम किया जा रहा है. लखनऊ से एक संस्था नामित हुई है जो की टीबी के मरीजों को कम करने और जांच करने में सहायता करेगी. अभी फिलहाल जो भी बच्चे टीबी से पीड़ित आ रहे थे उनकी जांच या तो जिला अस्पताल में की जा रही थी या फिर उनको मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था. अब प्रयास किया जा रहा है कि एफएनएससी जिला अस्पताल में ही शुरू की जा सके जिससे कि जो भी बच्चा टीबी से पीड़ित है उसकी तुरंत जांच की जा सके और उसको समय रहते इलाज दिया जा सके.
संस्था टीबी रोकने के काम में सहयोग करेगी और साथ ही बढ़ रही टीबी की बीमारी के प्रति प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरुक भी करेगी. डॉ प्रवीण कुमार बताते हैं कि बच्चे का इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होता है इसलिए टीबी होने के चांस बढ़ जाते हैं परिवार में अगर किसी को टीबी होता है तो वहां से बच्चे को भी टीबी के सिम्टम्स हो जाते हैं.
Tags: Health, Local18, Saharanpur news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 18:49 IST