जानकारी देते एसपी
चित्रकूट: कहतें है कि छोटे बच्चे भगवान का रूप होते हैं. यह कहावत आज चित्रकूट जिले में सच होती हुई दिखी. चित्रकूट में एक 7 वर्षीय बालक ने एक ऐसा राज खोल के रख दिया जिसे सुन कर पुलिस क्या चित्रकूट की जनता भी आश्चर्यचकित हो गई. इस राज की बात की जाए तो यह राज इतना खतरनाक था कि इसको सुनने के बाद लोग बच्चे की तारीफ और उसकी मासूमियत की दाद दे रहे हैं. आईए जानते हैं क्या था पूरा माजरा.
7 वर्षीय बालक ने खोले को राज
चित्रकूट जनपद में ग़ल्ला व्यापारी के घर में घुसकर दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने लूट के बाद उसकी नाबालिग बेटी को मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में चित्रकूट पुलिस ने 7 वर्षीय चश्मदीद की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मॉर्डर का खुलासा कर दिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के 21 हजार की नगदी और ज्वेलरी बरामद की है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बनवारीपुर मोड़ के पास कसहाई मोहल्ले का है.
बीते 18 अक्टूबर को हुई थी घटना
बता दें कि यह घटना बीते 15 अक्टूबर की हुई थी. जिसमें गल्ला व्यापारी शिवनरेश अग्रहरी के घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने लाखों की लूट के बाद उसकी 14 वर्षीय बेटी मुस्कान की गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया था. कोतवाली पुलिस एक सात वर्षीय चश्मदीद बच्चे की मदद से हत्या आरोपियों तक पहुंच गई है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मॉर्डर का खुलासा कर दिया है.
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया है कि बीते 15 नवंबर को ग़ल्ला व्यापारी कि 14 वर्षीय बेटी कि गला रेतकर हत्या हुई थी जिसकी सूचना पुलिस को उसके पड़ोसियों ने दी थी. घटना स्थल पर जांच करने पर प्रथम दृष्टया लूट के इरादे से घटना होना प्रतीत हो रहा था. मौके पर परिस्तिथियों को देखते हुए पुलिस को ऑनर किलिंग का भी शक हो रहा था क्योंकि घटना कि जानकारी पुलिस को परिजनों ने नहीं बल्कि इसकी सूचना उसके पड़ोसियों ने दी थी जिस पर उन्हें शक था.
पुलिस कि सभी टीमें हर पहलुओं पर जांच कर रही थी तभी जांच के दौरान घटना स्थल से कुछ दूरी पर कौशाम्बी जनपद से आये नट समाज के डेरा से कुछ पुरुषों के घटना वाले दिन से ही गायब होने कि सूचना मिली और CCTV फुटेज में भी उसी समाज का एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया था. इस पर पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति कि तलाश करते हुए नट समाज के डेरा तक पहुंच गई जहां पूछताछ के दौरान एक चश्मदीद सात वर्षीय बच्चा शहीद उर्फ़ अब्बे ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया.
बच्चे ने खोला ये राज
पुलिस की पूछताछ में बच्चे ने बताया कि गुड्डू, छूटकू, इरफ़ान, शरीफ और रहीश निवासी कौशाम्बी घर में चोरी के इरादे से घुसे थे. चोरी करते समय मृतक मुस्कान के जान जाने पर गुड्डू और उसके साथियो ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और घर से नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए हैं.
इस पर पुलिस ने चश्मदीद सात वर्षीय बच्चे शहीद उर्फ़ अब्बे का न्यायालय में 164 का बयान कराने के बाद मुखबिर कि सूचना पर घटना में शामिल रहीश और उसके एक अन्य छठवें साथी कल्लू खान को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लूट के 21 हजार की नगदी और ज्वेलरी बरामद की गई है. घटना में शामिल मुख्य आरोपी गुड्डू और उसके 3 अन्य साथियों कि तलाश कि जा रही है. बता दें कि यह 7 वर्षीय बालक व्यापारी के घर में खाना खाने आता जाता रहता था.
Tags: Chitrakoot News, Chitrakoot quality today, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 21:12 IST