राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक शादीशुदा महिला पति को छोड़कर ससुराल से बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। महिला का ससुराल से भागने का मामला उस समय तूल पकड़ लिया जब महिला को भोपाल से पकड़कर पुलिस थाने ले आई। महिला दो बच्चों की मां भी है। मामला खिलचीपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने महिला के साथ उसके प्रेमी को भी पकड़ा और खिलचीपुर थाने लेकर आई। महिला के परिजन जब थाने उसे लेने पहुंचे तो उसने हाई वोल्टेज ड्रामा किया।
जानकारी के अनुसार, महिला के ससुराल वाले, मायके के लोग और ग्रामीण थाने पहुंचे और घर ले जाने लगे तो उसने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसके परिजन और ग्रामीण उसे घर ले जाने के लिए पुलिस थाने में जमकर हंगामा किया। मामला उस समय बिगड़ गया जब महिला के परिजन थाने में घुसने लगे और पुलिस उन्हें रोकने लगी। एसडीपीओ ने कुछ और थाने की पुलिस बुलाई और सख्ती दिखाते हुए सभी को थाने से बाहर निकाल दिया।
महिला के परिजनों ने बताया कि वह अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर गलत काम कर रही है और उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रही है। वहीं पुलिस ने महिला को खिलचीपुर से राजगढ़ वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। इस दौरान पुलिस के वाहनों को भी रोकने की कोशिश हुई। पुलिस ने कहा कि महिला के इच्छा अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।