मणिपुर सरकार ने मंगलवार को उन जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने की अवधि 27 नवंबर से अनिश्चित काल के लिए बढ़ाने की घोषणा की, जहां कर्फ्यू लगा हुआ है। इस आदेश के बाद से अब इंफाल पूर्व और पश्चिम, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग और जिरीबाम में शैक्षणिक संस्थान बुधवार से अगले आदेश तक बंद रहेंगे। बता दें कि इंफाल घाटी के नागरिक समाज संगठन समन्वय समिति मणिपुर अखंडता (सीओसीओएमआई) ने बुधवार से 2 दिनों के लिए राज्य और केंद्र सरकार के ऑफिसों को बंद रखने का फैसला लेने के बाद सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की घोषणा की गई।
शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश
शिक्षा निदेशालय ने जारी अपने आदेश में कहा है, "घाटी के जिलों में स्थित राज्य सरकार के सभी स्कूल और सरकारी सहायता प्राप्त, प्राइवेट और केंद्रीय स्कूल 27 नवंबर 2024 से अगले आदेश तक बंद रहेंगे।" वहीं, एक अन्य आदेश में कहा गया कि "जिन जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है, वहां स्थित सरकारी शिक्षण संस्थान, हायर और टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के तहत सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज, राज्य विश्वविद्यालय सहित, अगले आदेश तक बंद रहेंगे।"
दी गई है ढील
गौरतलब है कि इससे पहले, जिलाधिकारियों द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक, लोगों को जरूरी वस्तुओं और दवाओं की खरीद करने में सक्षम बनाने के लिए सभी 5 घाटी जिलों और जिरीबाम में सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। हालांकि, आदेशों में कहा गया कि छूट की अवधि के दौरान सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमोदन प्राप्त किए बिना धरना, रैलियां और सभाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जानकारी दे दें कि मणिपुर और असम में जिरी और बराक नदियों से जिरीबाम में तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव बरामद होने के बाद 16 नवंबर से इन जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद हैं।
(इनपुट- पीटीआई)
ये भी पढ़ें:
BPSC 69th Result 2024: उज्जवल कुमार बने टॉपर, जारी हो गए रिजल्ट; यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट