/
/
/
सद्दाम को पकड़कर क्यों खुश है गया पुलिस? दिल्ली के पहाड़गंज में चला स्पेशल ऑपरेशन, एक लाख का ईनामी था कुख्यात
हाइलाइट्स
गया पुलिस मिली बड़ी कामयाबी, 1 लाख के इनामी नक्सली अनिल यादव गिरफ्तार. अनिल यादव उर्फ सद्दाम को एसटीएफ के सहयोग से दिल्ली से किया गया गिरफ्तार.
गया. बिहार के गया जिले में नक्सली गतिविधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख का इनामी नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कई मामलों में वांछित नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में छुपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम ने उस इलाके में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देखकर वह भागने लगा जिसे पुलिस की विशेष टीम अनिल यादव उर्फ सद्दाम को दबोच लिया.
गिरफ्तार नक्सली अनिल यादव जहानाबाद जिले के धर्मपुर गांव के रहने वाले हैं. अनिल यादव उर्फ सद्दाम का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है. इसके खिलाफ जहानाबाद गया और नवादा जिला में भी कई नक्सल मामले दर्ज हैं. खासकर हत्या विस्फोटक पदार्थ और आर्म्स जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.
बता दें कि 14 अक्टूबर 2020 को खिजरसराय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 25 पीस विस्फोटक के साथ पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इसमें पूछताछ में पता चला कि ये विस्फोटक जहानाबाद जिले में किसी बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए ले जाये जा रहे थे, जिसकी योजना अनिल यादव उर्फ सद्दाम ने बनाई थी.
नीमचक बथानी एसडीपीओ प्रकाश कुमार ने कहा कि इस मामले में अनिल यादव की संलिप्ता पाई गई थी लेकिन वह फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नक्सली से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. अनिल यादव के पकड़े जाने से गया, जहानाबाद और नवादा जिलों में सक्रिय इस खतरनाक नक्सली की गिरफ्तारी से नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगने की उम्मीद है. वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने इसे सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी उपलब्धि बताया.
Tags: Bihar transgression news, Gaya quality today, Naxal Movement, Naxalites news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 18:37 IST