उत्तराखंड के मात्र 47 सरकारी स्कूलों में नहीं हैं शौचालय!

2 hours ago 1

X

प्रदेशभर

प्रदेशभर के 47 सरकारी स्कूलों में नहीं शौचालयों की कमी (फाइल फोटो)

देहरादून : स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय योजना की शुरुआत की गई है. जिसका मूल उद्देश्य भारत को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाना था. इसके विपरीत, उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शायद ये सपना अधूरा दिखाई दे रहा है. आलम ये हैं कि नैनीताल जिले में 26, देहरादून के 11, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिले में 1, टिहरी के 05 और चंपावत जिले के 03 सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां कोई शौचालय ही नहीं है.

भारत को शौच मुक्त करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है. इसके क्रियान्वयन के लिए विभिन्न स्तरों पर योजनाएं बनाई गई हैं. समग्र शिक्षा के तहत सरकारी स्कूलों में शौचालयों की स्थितियों को ठीक करने और नए शौचालयों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है. शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के 13 जिलों में 13117 प्राथमिक स्कूल हैं, जिनमें से 13070 स्कूलों में शौचालय उपलब्ध है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे जिले हैं, जहां स्कूलों में शौचालय नहीं है. इनमें नैनीताल जिले में 26, देहरादून में 11, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिले में 01, टिहरी में 05 और चंपावत में 03 स्कूल शामिल है.

उत्तराखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति

जनपदकुल विद्यालयों की संख्याउपलब्ध शौचालयों वाले विद्यालयों की संख्याअनुपलब्ध शौचालयों वाले विद्यालयों की संख्या
अल्मोड़ा1218121800
बागेश्वर65265200
चमोली1091109100
चंपावत54954603
देहरादून1081107011
हरिद्वार82982900
नैनीताल1131110526
पौड़ी1600160000
पिथौरागढ़1176117601
रुद्रप्रयाग64364300
टिहरी1253124805
उधमसिंहनगर97097000
उत्तरकाशी92492301
योग131171307047

केंद्र ने किए 1459 लाख रु. स्वीकृत

अगर बात माध्यमिक विद्यालयों की करें तो प्रदेश भर में 2294 माध्यमिक विद्यालय हैं. जिनमें से सभी स्कूलों में शौचालयों है. गौरतलब है कि इस वित्त वर्ष में समग्र शिक्षा के तहत राज्य को केंद्र सरकार से 731.63 लाख रुपए मिले थे. वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में लड़के और लड़कियों के लिए शौचालयों के निर्माण के लिए 1459.73 लाख रु. स्वीकृत किए. जिसके तहत 452 शौचालयों का निर्माण होना है. मौजूदा समय में 179 शौचालय अभी निर्माणाधीन हैं. वहीं 153 पूरी तरह से बनकर तैयार हो गए हैं और 120 शौचालय का निर्माण अभी बाकी है.

साल के अंत तक हो जाएंगे शौचालयों का निर्माण
लोकल18 से बातचीत के दौरान शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने कहा कि जिन स्कूलों में शौचालयों का निर्माण नहीं किया गया उनके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस साल के अंत तक सभी विद्यालयों में शौचालय भवनों का निर्माण कर दिए जाएंगे. हमारा मकसद भी यही है कि राज्य का कोई भी विद्यालय शौचालय सेवंचित न रहे.

Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news

FIRST PUBLISHED :

November 26, 2024, 17:03 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article