खाने के दावत पर गए लोगों की नजर अधिकतर खाने के स्टॉल्स पर ही होते हैं। जब तक उन्हें भोजन नसीब नहीं हो जाता, तब तक उनकी नजरें वहां से हटती नहीं हैं। किसी भी समारोह में आज-कल वेज और नॉनवेज दोनों के स्टॉल्स लगाए जाते हैं। ताकि जो लोग अपनी-अपनी इच्छा के अनुसार खाना खा सकें। आमतौर पर नॉनवेज खाने वालों की संख्या वेज खाने वालों की तुलना में ज्यादा होती है। नॉनवेज में ऑप्शन्स भले ही कम होते हैं लेकिन खाना बेहद ही जायकेदार होता है। वहीं, वेज में दुनियाभर के ऑप्शन होने के बाद भी लोग वेज खाने की तरफ ज्यादा ध्यान भी नहीं देते।
Veg Vs Non-Veg फूड स्टॉल्स का वीडियो हुआ वायरल
इस बात की गवाही ये वायरल वीडियो दे रहा है। जहां एक दावत पर नॉनवेज खाने वाले ऐसे फूड स्टॉल्स पर ऐसे उमड़ पड़े कि एक झटके में ही पूरा स्टॉल साफ हो गया। वहीं, वेज वाले स्टॉल्स पर एक आदमी झांकने तक भी नहीं गया कि आखिर वेज में खाने के लिए क्या-क्या है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शादी समारोह में दावत उड़ाने पहुंचे लोग नॉनवेज स्टॉल पर ऐसे भीड़ लगाए खड़े हैं कि लग रहा जैसे आज के बाद नॉनवेज मिलना बंद हो जाएगा।
नॉनवेज पर टूट पड़े लोग जबकि वेज स्टॉल्स पर नहीं गया कोई भी
नॉनवेज के स्टॉल पर खाना आते ही लोग उस पर ऐसे टूट पड़े कि एक झटके में सारे स्टॉल साफ हो गए। लोग खाने के बर्तन से नॉनवेज को अपनी प्लेट में ऐसे भर रहे हैं, जैसे कल के बाद से उन्हें कुछ भी खाने को नहीं मिलेगा। कुछ लोग तो दूसरे की थाली से भी छीना-झपटी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ वेज का भी स्टॉल लगा हुआ है। लेकिन वहां पर खाना परोसने वालों के अलावा एक शख्स भी नहीं दिख रहा है। वेज स्टॉल पर समोसे, चाट, टिक्की, छोले सब धरे के धरे रह गए लेकिन एक भी बंदा वहां झांकने तक नहीं गया।
लोकप्रियता के मामले में नॉनवेज का कोई जवाब नहीं
इस वीडियो को वेज और नॉनवेज की लोकप्रियता को समझाने के लिए बनाया गया है। जिसे इंस्टाग्राम पर @Swagsedoctorofficial नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक करीब 40 लाख लोगों ने देखा और साढ़े 6 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है और इस नजारे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें:
खाने के लिए नहीं बल्कि इस काम में इस्तेमाल होती थी रुमाली रोटी, पता चलते ही आज से छोड़ देंगे खाना