देवेंद्र गोयल सराफा बाजार कमेटी महामंत्री
आगरा: धनतेरस और दीपावली पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे सोने-चांदी के दामों में बीते 15 दिनों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत में लगभग ₹5000 प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. वहीं, चांदी के दाम भी ₹13,900 प्रति किलो तक गिरे हैं. बुधवार को आगरा के सर्राफा बाजार में सोना (24 कैरेट) ₹77,960 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹92,000 प्रति किलो रही. दाम गिरने से शादी के सीजन में खरीदारी में उछाल देखने को मिल रहा है.
आगरा सर्राफा बाजार कमेटी के महामंत्री देवेंद्र गोयल के अनुसार, सोने के दाम कम होने से लोग बड़ी संख्या में हल्की ज्वेलरी खरीद रहे हैं. भारी गहनों की जगह हल्के और डिज़ाइनर आइटम्स की मांग अधिक है. खासकर पेपर ज्वेलरी की डिमांड तेजी से बढ़ी है, क्योंकि यह कम कीमत में अधिक आकर्षक विकल्प देती है.
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का कारण
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका के चुनावी नतीजे और त्योहारी सीजन के खत्म होने के बाद बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. इसका सबसे अधिक लाभ शादी के ग्राहकों को हो रहा है. लंबे समय से दामों में गिरावट का इंतजार कर रहे लोग अब खरीदारी के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं.
सोने में निवेश के लिए सही समय
सर्राफा बाजार कमेटी के अध्यक्ष धन कुमार जैन का कहना है कि सोने में निवेश हर समय फायदेमंद होता है, लेकिन मौजूदा समय खासतौर पर बेहतर है. पिछले पांच सालों में सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि हुई है, और भविष्य में भी बढ़ने की संभावना है. शादी के सीजन और गिरी हुई कीमतों के चलते लोग इसे निवेश का सही मौका मान रहे हैं.
दीपावली के बाद भी बाजार में रौनक
दीपावली खत्म होने के बावजूद सर्राफा बाजार में खरीदारी का सिलसिला जारी है. शादी के लिए लोग न केवल गहने खरीद रहे हैं, बल्कि निवेश के लिए भी सोना-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. यह ट्रेंड आने वाले महीनों में भी जारी रहने की उम्मीद है.
Tags: Jewellery companies, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 17:05 IST