झांसी हादसे के बाद भी यहां प्रशासन अचेत! आग बुझाने के उपकरणों का बुरा हाल, जानिए आपकी सुरक्षा का कितना है इंतजाम?
/
/
/
झांसी हादसे के बाद भी यहां प्रशासन अचेत! आग बुझाने के उपकरणों का बुरा हाल, जानिए आपकी सुरक्षा का कितना है इंतजाम?
फायर सिस्टम पर लगे जाले
Burhanpur News: बुरहानपुर जिला अस्पताल में आग से सुरक्षा के उपायों की स्थिति बेहद खराब है. आग बुझाने के उपकरणों पर जाले ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 26, 2024, 18:25 IST
बुरहानपुर. झांसी के अस्पताल में अग्निकांड इतना बड़ा हुआ कि यहां पर करीब 10 से अधिक बच्चों की मौत भी हो गई थी. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी यह कांड होने के बाद अलर्ट जारी कर दिया था. लेकिन बुरहानपुर के जिला अस्पताल के हाल अभी भी वही बने हुए हैं. यहां पर आग पर काबू पाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. जो आग बुझाने के संसाधन लगे हुए हैं वहां पर भी जाले लगे नजर आ रहे हैं और कुछ संसाधनों पर तो डेट भी नहीं लिखी है. Local 18 की टीम जिला अस्पताल के ग्राउंड पर पहुंची तो यहां पर सभी ओर लापरवाही देखने को मिली. जबकि यहां पर रोजाना 10 से अधिक महिलाओं की डिलीवरी होती है और SNCU वार्ड में करीब 10 बच्चे 24 घंटे रहते है.
ग्राउंड पर यह दिखी लापरवाही
जब लोकल 18 की टीम जिला अस्पताल में पहुंची तो सबसे पहले हम SNCU वार्ड के पास पहुंचे जहां पर हमने देखा आग बुझाने का एक सिस्टम लगाया गया है. लेकिन उस पर चारों ओर जाले और धूल दिखाई दी. उस पर दिनांक भी नहीं लिखी हुई थी. रिफिल खत्म होने वाली है उसकी दिनांक भी नहीं लिखी है. इसके बाद हमने अस्पताल के अंदर भ्रमण किया सभी ओर यही लापरवाही दिखाई दी. कुछ फायर सिस्टम पर दिनांक लिखी हुई थी. बाकी अधिकतर पर नहीं लिखी दिखाई दी. जिसको देखते हुए अस्पताल के जिम्मेदारों की लापरवाही उजागर होती गई. जब हम जिम्मेदारों से बात करने के लिए पहुंचे तो वहां पर उनके रूम में जिम्मेदार समय पर बैठे भी नजर नहीं आए. सभी कुर्सियां खाली दिखाई दीं.
जिम्मेदार नहीं देते ध्यान
जब हमने जिम्मेदारों से बात करने की कोशिश की पर यहां पर कोई भी जिम्मेदार मौजूद नहीं था और जब हमने मोबाइल से संपर्क किया तो कोई भी जवाब देने के लिए तैयार नहीं था. इसी बात से और भी लापरवाही उजागर होते दिखाई दे रहा है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: District Hospital, Fire incident, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 18:22 IST