देवघर: हिंदू धर्म में प्रकृति पूजा का बड़ा महत्व है. यही वजह है कि भक्त पेड़-पौधों, नदी-पहाड़, पशु-पक्षी की पूजा भी करते हैं. लेकिन, कुछ हिंदू धर्म कुछ पौधे ऐसे भी हैं, जिनके पुष्प तो भगवान को अति प्रिय हैं, लेकिन उसके पौधों को घर या आसपास नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि, वो हानिकारक भी हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के सामने या घर के अंदर ऐसे पौधों को लगाने से तरक्की बाधित होती है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि आज के दौर में लोग अपने घर या घर के सामने तरह-तरह के पुष्प वाले पौधे लगाते हैं. सजावट या पूजा में चढ़ाने के लिए फूल के पौधों को लोग घरों में उगाते हैं. लेकिन, कई बार जानकारी नहीं होने के कारण हम ऐसे पुष्प के पौधों को घर में लगा लेते हैं, जिससे नुकसान हो सकता है.
इस पौधे को भूलकर न लगाएं
ज्योतिषाचार्य ने आगे बताया, वास्तु शास्त्र के अनुसार, आक का पौधा जिसे मदार भी कहते हैं, उस पौधे में भगवान गणेश का वास होता है. यह पुष्प भगवान शिव का प्रिय भी है. मदार का पुष्प घर के बगीचे या सामने बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए. इससे जीवन पर नकरात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
ये होंगे नुकसान….
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि आक का पुष्प भगवान शिव को प्रिय है. घर के सामने आक या मदार का पौधा बिलकुल नहीं लगाना चाहिए या होना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकता है. परिवार में लगातार कोई न कोई बीमार पड़ सकता है. घर के किसी न किसी सदस्य की दुर्घटना हो सकती है. आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है. गृह क्लेश से परेशान रह सकते हैं. कोई न कोई विवाद बना रहता है.
Tags: Deoghar news, Home Remedies, Local18, Vastu tips
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 14:17 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.