खेती
Onion Price: बल्लभगढ़ के साहुपुरा गांव के किसान नरेन्द्र सैनी आठ साल से प्याज की खेती कर रहे हैं. गुजरात से बीज खरीदकर ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 26, 2024, 17:20 IST
फरीदाबाद. बल्लभगढ़ के साहुपुरा गांव के किसान नरेन्द्र सैनी पिछले आठ साल से खेती कर रहे हैं. 39 वर्षीय नरेन्द्र ने सन् 2000 से खेती शुरू की, जब उनके पिता और बड़े भाई का निधन हो गया. आज नरेन्द्र अकेले खेती संभालते हैं और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाते हैं.
बातचीत में साझा किया अनुभव
Local18 से बातचीत करते हुए नरेन्द्र सैनी ने बताया कि वह ऊंचा गांव बल्लभगढ़ के निवासी हैं, लेकिन उनकी खेती साहुपुरा गांव में होती है.उन्होंने दो बीघा में प्याज की खेती की है और तीन बीघा में गोल पर प्याज लगाई है. गोल विधि में मशीन से बीज बोए जाते हैं. उन्होंने यह बीज राजस्थान और गुजरात से खरीदे हैं. गुजरात से 30 रुपए प्रति किलो के भाव पर बीज लाकर डेढ़ महीने पहले बुवाई की थी.
प्याज की खेती का पूरा प्रोसेस
नरेन्द्र बताते हैं कि प्याज की खेती के लिए सबसे पहले जमीन की जुताई की जाती है, उसके बाद खाद डाली जाती है. बुवाई के बाद 15 दिन के अंतराल पर सिंचाई की जाती है. फसल को कीड़ों से बचाने के लिए लितल 505, नागराज और कलिंगा जैसी दवाइयों का इस्तेमाल होता है. प्याज 45-50 दिन में तैयार हो जाती है. इसके बाद फसल मंडी में भेजी जाती है.
घाटे में चल रही प्याज की खेती
नरेन्द्र का कहना है कि इस बार प्याज के दाम काफी कम हैं. बल्लभगढ़ की मंडी में प्याज 20-25 रुपए प्रति किलो बिक रही है, जबकि पिछले साल यह 35-40 रुपए प्रति किलो तक पहुंची थी. थोक में गड्डी मात्र 10 रुपए के हिसाब से बिक रही है, जिससे उन्हें घाटा हो रहा है. उन्होंने कहा कि यदि प्याज के दाम 30 रुपए प्रति किलो तक पहुंचें, तो नुकसान नहीं होगा, और 40 रुपए किलो पर उन्हें 10 रुपए का फायदा हो सकता है.
खेती से परिवार का गुजारा
नरेन्द्र बताते हैं कि खेती ही उनके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन है. हालांकि, मौजूदा हालात में घाटा होने के कारण परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. बावजूद इसके, वह खेती में मेहनत और लगन के साथ जुटे हुए हैं.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18, Onion Price
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 17:20 IST