नई दिल्ली. आईपीएल 2025 ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा. ऋषभ पंत पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी. उन पर 27 करोड़ रुपए का दांव लगा. श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ और वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपए ले गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के बाद सबसे ज्यादा बोली किस देश के खिलाड़ियों पर लगी. भारत के बाद किस देश के खिलाड़ी सबसे ज्यादा पैसे ले गए. अगर नहीं, तो हम इस बारे में पूरी जानकारी लेकर आए हैं.
सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिन चले आईपीएल प्लेयर्स ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इनमें 120 खिलाड़ी भारत के हैं. बाकी 62 खिलाड़ी विदेशी हैं. विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बोली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों पर लगी. आईपीएल की तमाम फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के 14 खिलाड़ियों को खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के 13 और इंग्लैंड के 12 खिलाड़ियों पर बोली लगी. न्यूजीलैंड के 7, अफगानिस्तान और श्रीलंका के 6-6 खिलाड़ियों पर दांव लगा. किसी जमाने में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की आईपीएल में भरमार होती थी. इस बार सिर्फ 4 खिलाड़ियों पर बोली लगी. हालांकि, वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों को पहले ही रीटेन कर लिया गया था.
ऑक्शन में खिलाड़ियों की संख्या में भले ही दक्षिण अफ्रीका आगे निकल गया हो लेकिन पैसों के मामलें में वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से पीछे है. दक्षिण अफ्रीका के 14 खिलाड़ियों पर कुल 47.5 करोड़ की बोली लगी जबकि इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी ही 70.25 करोड़ रुपए ले गए. ऑस्ट्रेलिया के 13 खिलाड़ियों पर कुल 66.7 करोड़ रुपए की बोली लगी.
जॉस बटलर पर लगी बड़ी बोली
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के तीन-तीन खिलाड़ियों पर 10 करोड़ से ज्यादा की बोलियां लगीं. इंग्लैंड के जॉस बटलर ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे. गुजरात टाइटंस ने जॉस बटलर पर 15.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई. दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ एक खिलाड़ी कैगिसो रबाडा पर 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की बोली लगी. गुजरात टाइटंस ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा.
Tags: Indian premier league, IPL Auction, Jos Buttler, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 19:47 IST