जमुई. शादियों का सीजन चल रहा है और शादी विवाह में लोग जमकर डांस भी करते हैं. डांस के दौरान लोग कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण उनकी चर्चा शुरू हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो जमुई जिले से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक शादी समारोह में डांस कर रहा है. डांस करते ही वह अपने कमर में हाथ डालता है. और कमर से एक पिस्तौल निकाल लेता है, जिसके बाद किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और यह वीडियो रातों-रात वायरल हो गया. मामला जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र का है, जहां अरुणमाबांक गांव में एक शादी समारोह के दौरान डांस करते हुए हथियार लहराते हुए एक युवक का वीडियो सामने आया है.
गरही का ही रहने वाला है युवक, शादी में कर रहा था डांस
युवक की पहचान गरही थाना क्षेत्र के केलुवाडीह निवासी मनोज यादव पिता बिलखु यादव के रूप में हुई है. वीडियो अरुणमाबांक का बताया जाता है. जानकारी मिली है कि अरुणमाबांक पंचायत में एक शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था. इसी शादी में भाग लेने के लिए मनोज यादव भी पहुंचा था. इस दौरान मनोज यादव ने डीजे पर भोजपुरी गाने पर अपने साथियों के साथ डांस किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिस्टल निकालकर हाथ में लहराते हुए बेधड़क डांस करता नजर आ रहा है. पिस्टल के साथ डांस का यह वीडियो बीते मंगलवार का बताया जा रहा है और अब तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
गौरतलब है कि गरही पंचायत में पैक्स चुनाव होना है और स्थानीय लोगों की मानें तो मनोज यादव को पैक्स चुनाव में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते और अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करते देखा गया है. गरही थाना क्षेत्र में 1 दिसंबर को फैक्स चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर पुलिस ने सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की बात कही है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है.
गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच करवाई जा रही है और कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो लोकल 18 के पास भी मौजूद है लेकिन हम उस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 21:51 IST