पाली. राजस्थान के पाली जिला स्थित रोहट में एक शादी समारोह ऐसा हुआ, जिसमें दूल्हे द्वारा की गई अनूठी पहल ने ना केवल समाज के लिए बल्कि सभी के लिए एक अनूठा संदेश देने का काम किया. रोहट में आयोजित हुए शादी समारोह के दौरान दूल्हा जितेन्द्र ने एक ऐसा कदम शादी के दौरान उठाया, जो पूरे राजस्थान में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है.
दूल्हा जितेंद्र सिंह ने शादी में शगुन के रूप में मिले 2 लाख 51 हज़ार 101 रुपए लौटा दिए. उन्होंने सिर्फ़ 101 रुपए का शगुन स्वीकार किया. यह शादी रावणा राजपूत समाज में हुई. दूल्हे ने सादगी से शादी करके एक मिसाल पेश की. दूल्हे द्वारा पेश की गई इस तरह की अनूठी मिशाल दहेज लोभियों को आईना दिखाने का काम किया है. दूल्हे के इस कदम का लोग तारीफ भी कर रहे हैं.
लाखों के शगुन को लौटाकर पेश की मिशाल
रावणा राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह परिहार की मौजूदगी में यह पूरा कार्यक्रम हुआ. परिहार ने बताया कि रोहट के एक गांव में पाली के रामदेव रोड निवासी प्रेम सिंह के बेटे जितेंद्र सिंह की शादी थी. दुल्हन मुमल कंवर, जयसिंह चौहान की बेटी हैं. वधु पक्ष ने वर पक्ष को 2 लाख 51 हजार 101 रुपए का शगुन दिया, लेकिन जितेंद्र सिंह ने यह राशि लौटा दी. उन्होंने सिर्फ़ 101 रुपये का नेग लिया. हर कोई इस तरह की पहल से काफी खुश भी नजर आया.
दूल्हे ने युवाओं को दिया ये संदेश
दूल्हा जितेंद्र सिंह से जब इस तरह शगुन लौटाने के पीछे की वजह पूछी गई तो उनका कहना था कि वे दहेज प्रथा के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि शादी प्यार और सम्मान का बंधन है ना कि व्यापार का. उन्होंने आगे कहा कि समाज में एक अच्छा संदेश देना चाहते थे. उनका मानना है कि दहेज एक सामाजिक बुराई है. इससे कई परिवारों पर आर्थिक बोझ पड़ता है. कई लड़कियों की शादी भी इसी वजह से नहीं हो पाती है. जितेंद्र सिंह ने युवाओं से आग्रह किया कि वे दहेज रहित शादी करें. ताकि समाज की बेटियों का विवाह अच्छे से हो सके.
Tags: Ajab Gajab, Ideal marriage, Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 21:57 IST