सरेखा के पास दिन में कई बार लगता है जाम
Balaghat News: सरेखा में बीते एक साल से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में इस काम में देरी से लोगों काफी समस् ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 26, 2024, 22:04 IST
बालाघाट. सरेखा में बीते एक साल से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में इस काम में देरी से लोगों काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शहर की बहुत बड़ी आबादी को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, यहां पर कोई वैकल्पिक मार्ग न होने से लोगों की समस्या और भी बढ़ रही है. ऐसे में Local 18 इन स्थानों पर पहुंचा, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट…
दिन में कई बार लगता है जाम
सरेखा ओवरब्रिज के पास से दिन में कई बार ट्रेन गुजरती है. ऐसे में यहां पर कई बार 500 मीटर लंबा जाम लगता है. ऐसे में एम्बुलेंस सहित दूसरे वाहनों को निकलने में समय लगता है.
व्यापार हो रहा प्रभावित
अनिल तेजवानी ने बताया कि यहां पर दिनभर ट्रैफिक लगा रहता है. वहीं, ट्रेन के आने समय ट्रैफिक और भी बढ़ जाता है. वह कपड़े की दुकान चलाते हैं. ऐसे में उनकी ग्राहकी प्रभावित हो रही है. वहीं, निर्माण कार्य के चलते दुकान के सामान पर धूल लग जाती है. इसके अलावा दुकान के लिए जो सामान आता है, उसे लाने में भी समस्या आती है.
एक साल से बन रहा ओवरब्रिज
शहर के गोंदिया रोड पर बन रहा सरेखा के पास दो ब्रिज का निर्माण बीते साल शुरू हुआ. इसमें एक अंडरब्रिज और एक ओवरब्रिज शामिल है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि दिसम्बर तक अंडरब्रिज और जुलाई तक ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा होने की संभावना है.
ऐसा ही हाल गर्रा रेलवे क्रॉसिंग पर
गर्रा रेलवे क्रासिंग पर भी ओवरब्रिज बनने का काम जारी है. ऐसे में यहां पर भी लम्बा जाम लगता है. ऐसे में वह गर्रा क्रॉसिंग के भी डावर्जन की सुविधा नहीं है. हालांकि, इसके लिए जल्द ही वैकल्पिक मार्ग शुरू करवाए जा रहे है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Construction work, Local18, Madhya pradesh news, Traffic Jam
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 22:02 IST