/
/
/
1.14 अरब डॉलर दान करने वाले के किसे बनाया अपना उत्तराधिकारी? बता दिया प्रॉपर्टी बंटवारे का पूरा प्लान
नई दिल्ली. दुनिया के मशहूर निवेशक और बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के चेयरमैन वॉरेन बफे (Warren Buffett) अपने परोपकारी कामों के लिए जाने जाते हैं. बफे ने सोमवार को बर्कशायर हैथवे के 1.14 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा के स्टॉक को 4 फैमिली फाउंडेशनों को दान करने का फैसला लिया है. इसके अलावा अमेरिकी अरबपति ने अपने प्रॉपर्टी बंटवारे का प्लान भी शेयर किया है.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि 94 वर्षीय निवेशक 1,600 बर्कशायर की क्लास ए शेयरों को 24 लाख क्लास बी शेयरों में बदलेंगे. इसके बाद वे उन शेयरों में से 15 लाख शेयर अपनी दिवंगत पत्नी के नाम पर बनी सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन को देंगे और 3 लाख शेयर अपने बच्चों की फाउंडेशनों, शेरवुड फाउंडेशन, हावर्ड जी. बफेट फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन को देंगे. उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा बच्चों के नाम पर भी जाएगा यानी उत्तराधिकारी तीनों बच्चे ही रहेंगे.
Tags: Warren Buffett
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 21:48 IST