IPS Rashmi Shukla : महाराष्ट्र कैडर की सीनियर आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला की डीजीपी पद पर वापसी हो गई है. कांग्रेस पार्टी कीचुनाव आयोग से शिकायत के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था. ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर आईपीएस रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र पुलिस की पहली महिला डीजीपी हैं.
रश्मि शुक्ला 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वह सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं. रश्मि शुक्ला के नाम 22 साल की उम्र में आईपीएस बनने का भी रिकॉर्ड है. वह इसी साल जून में रिटायर होने वाली थीं. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था.
फोन टैपिंग के लगे आरोप
आईपीएस रश्मि शुक्ला की गिनती एक तरफ तो तेजतर्रार पुलिस अधिकारी में होती है, दूसरी तरफ विवादों से भी उनका नाता रहा है. महाविकास अघाड़ी सरकार के कार्यकाल के दौरान रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र के खुफिया विभाग की प्रमुख थीं. इस दौरान कुछ वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं के अवैध फोन टैपिंग को लेकर उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए. पहली FIR मुंबई में दर्ज हुई, जिसमें शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत और एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के फोन टैप करने के आरोप लगाए गए थे.
आचार संहिता उल्लंधन के आरोप
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. जिसको लेकर विवाद गया था. विपक्षी पार्टी कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनका तबादला कर दिया था.
रश्मि शुक्ला के पास हैं ये डिग्रियां
आईपीएस रश्मि शुक्ला ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट जेवियर्स हाईस्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने मशहूर एलफिंस्टन कॉलेज से इकोनॉमिक्स में बैचलर डिग्री ली. रश्मि शुक्ला ने मुंबई यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में एमए की डिग्री भी हासिल की है.
ये भी पढ़ें
Tags: Success Story, Upsc topper, Womens Success Story
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 19:56 IST