दरभंगा : दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट इकलौती लोगों को हवाई सेवा उपलब्ध करवा रही थी, जिसकी वजह से मनमाने ढंग से यहां के यात्रियों से किराया वसूला जा रहा है. 1 दिसंबर से इंडिगो की भी उड़ानें दरभंगा-मुंबई के बीच शुरू हो जाएंगी और अपने स्थापना काल से यानी 4 वर्षों में पहली बार पटना के मुकाबले मुंबई से दरभंगा की हवाई यात्रा कम हुआ है जिससे यात्रियों में काफी खुशी है.
स्थानीय लोगों का कहना है जब से इस एयरपोर्ट की शुरुआत हुई है तभी से स्पाइसजेट को ही स्टॉल मिला हुआ था, जिसके कारण से यह कंपनी मनमाने ढंग से यात्रियों से किराया वसूली किया करती थी. हमेशा पटना से ज्यादा किराया दरभंगा का हुआ करता था. लेकिन जैसे ही 1 दिसंबर से इंडिगो कि उड़ानें भरी जाएगी अचानक से इसके दाम में गिरावट आ जाएगी. यह साफ तौर पर दर्शाता है कि जितनी कंपनियां दरभंगा से उड़ाने भरने के लिए बढ़ेगी उतना यहां के यात्रियों को फायदा होगा.
हवाई किराया में काफी कमी देखी जा सकती है. जैसे हाल फिलहाल में ही अगर देखना है तो उसमें आप देख लीजिए 1 दिसंबर से इंडिगो की फ्लाइट दरभंगा से उड़ानें भरेगी. इसका असर साफ तौर पर दिख रहा है 1 दिसंबर को मुंबई से पटना का हवाई किराया 11 हजार दिख रहा है तो वहीं मुंबई से दरभंगा का किराया 9 हजार 100 दिख रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंच से दरभंगा से रांची की उड़ान की भी घोषणा कर दिए हैं. जब प्रधानमंत्री खुद से घोषणा कर दिए तो फिर उम्मीद है कि बहुत जल्द अब दरभंगा से रांची की उड़ाने भी सफल हो पाएगी. इसे ना सिर्फ दरभंगा बल्कि उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को भी सीधा फायदा पहुंचेगा.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 22:13 IST