नैनीतालः पहाड़ों में नए साल का जश्न कौन नहीं मनाना चाहता. यहां की आबोहवा और पहाड़ी फूड़ लोगों को अपनी ओर खींचता है. आने वाले दिनों में क्रिसमस से लेकर 31 दिसंबर और न्यू ईयर जैसे बड़े इवेंट हैं जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इस बार होटल में जमकर बुकिंग हो रही हैं. बड़ी संख्या में लोग नये साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे. लेकिन इन सबके बीच कारोबारियों को एक चिंता सता रही है कि ईवेंट्स के दौरान बिना रोकटोक के कारोबार चला सकें.
क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर नैनीताल का क्रेज बना हुआ है. नैनीताल के साथ मुक्तेश्वर पंगूट रामनगर के साथ रानीखेत कौसानी और अल्मोड़ा बिनसर भी पर्यटकों की पसंद बन रहा है. थर्टी फर्स्ट क्रिसमस के लिये नैनीताल समेत सभी हिल स्टेशनों पर बुकिंग ऑन हो गई हैं. तो होटल कारोबारियों ने भी कई पैकेज टूरिस्ट के लिये बनाए हैं. नैनीताल में क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक का जश्न खास हो इसके लिये केक मिक्सिंग का आयोजन होटलों में हो रहा है तो वहीं होटल मालिकों खास तैयारी भी इसके लिये की है.
यह भी पढ़ेंः ऑफिस से लड़के को जबरन उठा ले गए वर्दीवाले, कहा- ड्रग्स बेचता है… फिर 10 मिनिट में उड़ा दिए 36 लाख
पैकेजों में 2 नाइट 3 डे के साथ कई और भी सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि देश भर से नैनीताल आने वाले टूरिस्टों को कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. होटल शेरवानी के जीएम सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि इस बार अच्छा कारोबार नैनीताल में रहने की उम्मीद है. जिसके लिये तैयार भी हैं. सैलानियों के लिये पहाड़ी कल्चर के साथ यहां के फूड़ को खास तौर पर रखा गया है. तो वहीं और भी कई सुविधाओं का विस्तार किया गया है. उनका प्रयास है कि कोई भी परेशानियां गेस्ट को ना हो.
नैनीताल में तो हर साल की तहर जश्न खास रहेगा. शहर के विभिन्न होटलों ने डीजे नाइट का आयोजन होगा साथ ही मालरोड़ पर भी लाइट एंड साउण्ड़ का आयोजन पर्यटकों के लिये होगा. होटल एसोसिएशन नैनीताल ने सैलानियों की सुविधाओं के लिये मालरोड़ को सजाने की तैयारी की है. जिसमें लाइट लगाने के साथ साउण्ड भी पर्यटकों के इस सफर को बेहतर करेगा. हांलाकि इस तैयारियों के बाद होटल एसोसिएशन में पर्यटकों को रोके जाने की चिंता भी है.
नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि पिछले साल कई रोक टोक होने के चलते पर्यटक नैनीताल नहीं पहुंच पाए थे. प्रशासन हल्द्वानी और कालाढूंगी से सैलानियों को अन्य स्थानों की तरफ डायवर्ड़ कर देने से कारोबार पर असर पड़ा है. अगर इस साल भी ऐसा रहा तो कारोबार पर असर पड़ेगा. वहीं, प्रशासन ने इस साल क्रिसमस और थर्टी फस्ट के लिये यातायात प्लान पर काम करना शुरु कर दिया है.
नैनीताल में भीड़ बढ़ने पर नैनीताल से बाहर रुसी और नारायणनगर में वाहनों को पार्क करना होगा और भीड़ क्रंट्रोल से बाहर होने से हल्द्वानी और कालाढूंगी से शटल सेवा से नैनीताल पहुंचना होगा. नैनीताल शहर को जाम मुक्त करने की योजना रहेगी. एसएसपी नैनीताल पह्लाद मीणा ने बताया कि वीकेंड पर तो अभी से यातायात प्लान दिया जा रहा है. क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक सभी पर्यटन स्थल चाहे रामनगर और या नैनीताल भीमताल मुक्तेश्वर सभी स्थानों पर यातायात प्लान के तहत की सैलानियों को भेजा जायेगा. इसके लिये एसपी सिटी को नोड़ल अधिकारी बनाया गया है. आने वाले दिनों में प्लान को लागू कर दिया जाएगा.
Tags: Nainital news, Uttarakhand Latest News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 17:11 IST