Longest Train Journey successful the World: भारत की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा कौन सी है, ये तो ज्यादातर लोग जानते होंगे. भारत में रेलगाड़ी का सबसे लंबा रूट डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का है. 4273 किमी लंबे इस सफर को विवेक एक्सप्रेस ट्रेन 80 घंटे, 15 मिनट में पूरा करती है. विवेक एक्सप्रेस इस यात्रा को पूरा करने के लिए नौ राज्यों से गुजरती है और इस दौरान यह लगभग 55 स्टेशनों पर रुकती है. लेकिन जब बात दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा की हो तो यह एक अनोखा रोमांच और अनुभव हो सकता है. इससे पहले लंदन से सिंगापुर तक का रेल रूट सबसे लंबा माना जाता था, जिसकी इसने रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा 18,755 किलोमीटर की दूरी तय करती है और यह 21 दिनों में पूरी होती है. अगर मौसम की वजह से कोई बाधा आती है तो यात्रा में 21 दिन से ज्यादा का समय भी लग सकता है. इस ट्रेन यात्रा की शुरुआत पुर्तगाल के अल्गार्व क्षेत्र से होती है. यह ट्रेन यात्रा 13 देशों से होकर गुजरती है और इसके इतने लंबे रूट में केवल 11 पड़ाव आते हैं. इसका अद्भुत रेल रूट पुर्तगाल के लागोस शहर से लेकर सिंगापुर तक फैला हुआ है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में दो तिहाई बहुमत लेकिन बंगाल में एक सीट के लिए भी क्यों तरसी बीजेपी
पेरिस और मॉस्को में रुकती है ट्रेन
इसके रास्ते में पड़ने वाले 13 देशों में स्पेन, फ्रांस, रूस, चीन, वियतनाम, थाईलैंड और सिंगापुर मुख्य हैं. ये रेल दुनिया के मशहूर शहरों पेरिस, मॉस्को, बीजिंग और बैंकॉक से होकर गुजरती है. जब यह ट्रेन किसी शहर में रुकती है तो वहां पर उसका रात का भी ठहराव होता है. ताकि ट्रेन यात्री वहां उतर कर घूम सकें अलग-अलग संस्कृतियों का अनुभव कर सकें और शानदार दृश्यों का आनंद ले सकें. इससे इस यात्रा रोमांच और बढ़ जाता है.
कितने का है इसका टिकट
दुनिया की सबसे लंबी इस ट्रेन यात्रा का टिकट करीब 1350 डॉलर का है. भारतीय रुपये में यह टिकट करीब एक लाख, 14 हजार का बैठता है. हालांकि यह कीमत एकबारगी किसी को भी ज्यादा लग सकती है. लेकिन इतनी लंबी ट्रेन यात्रा के मद्देनजर और इतने देशों को घुमाने के लिहाज से यह काफी किफायती है. फिर यह ट्रेन यात्रा हवाई जहाज से यात्रा करने के मुकाबले एक नया नजरिया प्रदान करती है. एक बार जब आप अपना टिकट बुक कर लेते हैं, तो खाने या रहने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस टिकट की कीमत में सब कुछ शामिल है, खाना, पीना और यात्रा के दौरान आरामदायक रहने की व्यवस्था. यह ऑल-इंक्लूसिव सेवा सुनिश्चित करती है कि आप बिना किसी लॉजिस्टिक परेशानी के यात्रा का पूरा आनंद ले सकें.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में इंडिया ब्लॉक और हेमंत सोरेन के शानदार प्रदर्शन की पांच वजहें
किसने संभव बनाई ये ट्रेन यात्रा
इस ट्रेन यात्रा को संभव बनाने के लिए विभिन्न रेलवे कंपनियों और संगठनों ने मिलकर काम किया है. हाल ही में लाओस और चीन के बीच एक नई रेलवे लाइन के खुलने से यूरोप को एशिया से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे यह यात्रा संभव हो पाई है. इस पहल का उद्देश्य लाओस की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और पुर्तगाल से सिंगापुर तक एक रोमांचक यात्रा का अनुभव प्रदान करना है. अगर आप ट्रेन जर्नी का अनुभव लेना चाहते हैं तो पहले से प्लान बना लें. सभी जरूरी डाक्यूमेंट को तैयार रखें, सीट की उपलब्धता की पुष्टि करें और विभिन्न ट्रेनों के बीच कनेक्शन की जांच करें. सही प्लानिंग से दुनिया की सबसे लंबी रेल यात्रा का अनुभव और आनंददायक होगा.
ये भी पढ़ें- ये बिल्डिंग थी कभी नाविकों के ठहरने की जगह, कैसे बनी महाराष्ट्र विधानसभा
कहां से आया यह विचार
पुर्तगाल से सिंगापुर तक ट्रेन से यात्रा करने के विचार को सफल बनाने का श्रेय यात्रा प्रेमियों और रेलवे के उत्साही लोगों को जाता है. इन लोगों ने इस रेल रूट को तैयार किया. ये रेल यात्रा पिछले कुछ समय में काफी लोकप्रिय हुई है. यह ट्रेन यात्रा लाओस में नई रेलवे लाइन के बनने से संभव हो पायी. इस रेलवे लाइन की वजह से चीन का कुनमिंग लाओस की राजधानी वियनतियाने से जुड़ गया. इससे दुनिया घूमने के शौकीन लोगों को सबसे लंबी रेल यात्रा का अनुभव करने का मौका मिला.
Tags: Best tourer spot, Latest railway news, Singapore News
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 14:19 IST