Live: पाकिस्तान में इमरान खान के सपोर्टर हुए हिंसक, झड़पों और फायरिंग में 6 लोगों की मौत
/
/
/
Live: पाकिस्तान में इमरान खान के सपोर्टर हुए हिंसक, झड़पों और फायरिंग में 6 लोगों की मौत
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इस्लामाबाद के रेड जोन में स्थित डी-चौक तक पहुंचने में कामयाब रहे इमरान खान के समर्थकों पर फायरिंग की और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. इस इलाके में अधिकांश सरकारी इमारतें स्थित हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के हजारों सदस्य जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री की रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि रेड जोन में सेना तैनात की गई है. यह सरकार द्वारा अनुच्छेद 245 लागू करने के बाद हुआ है. अब तक 4,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन झड़पों में अब तक कम से कम 6 लोगों की मौत होने की खबर है. जिनमें 4 पाकिस्तानी रेंजर बताए जा रहे हैं.
Pakistan Protests Live:
Tags: Imran khan, Imran khan news, Pakistan army
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 16:35 IST