जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला कार्यालय की तस्वीर
गुमला में पैरा लीगल वालंटियर के 10 पदों पर बहाली होनी है. इच्छुक व्यक्ति आवेदन प्रपत्र जिला मुख्यालय के करमटोली रोड स्थ ...अधिक पढ़ें
- Local18
- Last Updated : November 26, 2024, 19:17 IST
गुमला. गुमला जिला में पैरा लीगल वालंटियर के 10 पदों पर भर्ती के लिए पैरा विधिक स्वयं सेवकों की नियुक्ति की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू होगी. आवेदक आवेदन प्रपत्र जिला मुख्यालय के करमटोली रोड स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला कार्यालय से आकर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, सिविल कोर्ट गुमला के अधिकारिक वेबसाइट – https://gumla.dcourts.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 12 दिसंबर तय की गई है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला के सचिव राम कुमार लाल गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि गुमला जिला अंतर्गत ऐसे व्यक्ति (महिला/ पुरुष /अन्य) जो बिना किसी स्वार्थ के व बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर वर्गों एवं वंचितों के उत्थान में रूचि रखते हैं या उनके लिए स्वैच्छिक सेवा करने की रुचि रखते हैं. जैसे कार्यरत या सेवानिवृत शिक्षक कार्यरत या सेवानिवृत डॉक्टर या सेवानिवृत फौजी एवं किन्नर जो अपनी स्वेच्छा से दूसरों की सेवा में रुचि रखते हैं. वैसे लोग इसमें अपना योगदान दे सकते हैं.
यह कोई नौकरी नहीं है व इसके लिए काई वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश के आलोक में प्रत्येक कार्य दिवस के दिन यानी जिस दिन कार्य लिया जाएगा उन विशेष दिनों के लिए 700 रुपया प्रति दिन के हिसाब से मानदेय भुगतान किया जाएगा. जैसे – जिस दिन विधिक सेवा प्राधिकार कोई कार्य हेतु निर्देशित करेगी,या स्वयं सेवक किसी व्यक्ति को विधिक सेवा प्रदान करता है या फिर अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन में भूमिका निभाता है.
जानें क्या है योग्यता
वहीं सचिव ने आगे कहा कि जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो एवं मैट्रिक पास व समकक्ष हों.इसमें सेवानिवृत शिक्षक, कार्यरत या सेवानिवृत डॉक्टर या सेवानिवृत फौजी एवं ट्रांसजेंडर (किन्नर) आवेदन कर सकते हैं.साथ ही आवेदक भारत का नागरिक व गुमला जिला का निवासी हो, शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ हो, चरित्रवान हो,समाज सेवा में रुचि रखता हो,किसी आपराधिक मामले का आरोपी/दोषी न हो.
आवेदन इस पत्ते पर भेजें
आवेदक आवेदन को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला पिन कोर्ड – 835207 पर भेज सकते हैं या फिर हाथों हाथ 12 दिसंबर 2024 के शाम के साढ़े 4 (4.30) बजे तक जमा कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला या सिविल कोर्ट गुमला के वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 19:17 IST