/
/
/
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इस टेस्ट मैच में एक दिन में गिरे 17 विकेट, अबकी बार मेहमान नहीं, मेजबान टीम जीत के करीब
नई दिल्ली. भारत ने दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही ऑप्टस स्टेडियम में चले आ रहे ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोक दिया. इस मैच की सबसे बड़ी खासियत पहले दिन 17 विकेट गिरना और उसके बाद भारत का वापसी करना रहा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की ही तरह अब वेस्टइंडीज और बांग्लादेश टेस्ट मैच में एक ही दिन 17 विकेट गिरे हैं. इस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज जीत के करीब है.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच नॉर्थ साउंड में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 9 विकेट पर 450 रन बनाकर पारी घोषित की. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 9 विकेट पर 269 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. इस तरह वेस्टइंडीज की टीम को पहली पारी में 181 रन की बढ़त मिली.
टेस्ट मैच के चौथे दिन 17 विकेट गिरे. वेस्टइंडीज ने इस दिन अपनी दूसरी पारी शुरू की और 152 रन पर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 6 विकेट लिए. इस तरह बांग्लादेश को जीत के लिए 334 रन का लक्ष्य मिला. दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लदेश ने 109 रन पर 7 विकेट गंवा दिए. बांग्लादेश की टीम अब लक्ष्य से 224 रन पीछे है और उनकी दूसरी पारी में केवल तीन विकेट बचे हैं. चौथे दिन कुल 17 विकेट गिरे, जिनमें से 14 तेज गेंदबाजों ने लिए.
इससे पहले खराब रोशनी के कारण लगातार तीसरे दिन खेल रोका गया, उस समय जाकिर अली 15 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने मेहदी हसन मिराज (45) के साथ 43 रन की साझेदारी की थी. खेल समाप्त होने से चार ओवर पहले मेहदी आउट हो गए. वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच और जेडेन सील्स ने तीन-तीन विकेट लिए. रोच ने जाकिर हसन (0), शहादत हुसैन (4) और मोमिनुल हक (11) को आउट किया.
Tags: Bangladesh, West indies
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 16:34 IST