सतना: मैहर जिले में खाद की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है. खाद्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर 365 बैग बिना लाइसेंस बेची जा रही खाद जब्त की है . यह कार्रवाई किसानों की शिकायत पर की गई. जिसमें अधिक दाम वसूलने और स्टॉक के बावजूद खाद उपलब्ध न कराने के आरोप लगाए गए थे.
मैहर के किसान शोभनाथ ने खाद की कालाबाजारी को लेकर सीनियर अधिकारियों से शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बाजार में खाद के दाम ज्यादा लिए जा रहे हैं. स्टॉक होने के बावजूद किसानों को खाद नहीं दी जा रही. इस शिकायत के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दुकानों पर छापा मारा.
दुकानदार कार्रवाई से पहले हुए फरार
छापेमारी के दौरान जब टीम चंचल ट्रेडर्स और पवन ट्रेडर्स की दुकानों पर पहुंची. दोनों दुकानदार कार्रवाई की आहट पाकर दुकान में ताला लगाकर फरार हो गए. टीम को दोनों दुकानों के बाहर 365 बैग खाद रखी मिली. जिसे जब्त कर सरकारी गोदाम में जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
खाद्य विभाग की सतर्कता जारी
सतना के उप संचालक कृषि मनोज कश्यप ने लोकल 18 से कहा कि खाद्य विभाग किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. ऐसे आकस्मिक निरीक्षण भी हो रहे है. इस कार्रवाई के तहत मैहर में खाद की कालाबाजारी पर शिकंजा कसा गया. जब्त की गई खाद के संबंध में एफआईआर दर्ज कर करने जैसी कारवाई के लिए आगे की जांच जारी है.
किसानों के लिए राहत का कदम
इस छापेमारी से मैहर और आसपास के किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है. इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Satna news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 16:33 IST