Lucknow Super Giants players list: आईपीएल 2024 जब खत्म भी नहीं हुआ था तब ही सबको पता चल चुका था कि केएल राहुल अगले सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान नहीं रहेंगे. जैसा अंदेशा था वही हुआ और एलएसजी ने केएल राहुल को मौका मिलते ही रिलीज कर दिया. आईपीएल 2025 ऑक्शन में लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, बल्कि उसने ऋषभ पंत पर रिकॉर्ड 27 करोड़ की बोली लगाई. यह एक तीर से दो शिकार करने जैसा है. उसने 27 करोड़ में ना सिर्फ विकेटकीपर बैटर खरीदा है, बल्कि अपना कप्तान भी ढूंढ़ लिया है. आइए देखते हैं कि ऋषभ पंत की टीम कैसी है और केएल राहुल की पिछले साल वाली टीम से कितनी अलग है.
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को यदि हम अलग-अलग सेक्शन में बांटकर देखें तो पता चलता है कि पहले के मुकाबले इस बार मिडिलऑर्डर मजबूत हुआ है, लेकिन ओपनिंग में टीम के सामने कुछ सवाल रहेंगे. इसी तरह गेंदबाजी में भी ऐसा कोई नाम नहीं है जो विरोधी टीम में खौफ पैदा कर सके. मयंक यादव टीम में हैं, लेकिन उनकी फिटनेस सवालों में रही है. आकाश दीप बेहतरीन बॉलर हैं, लेकिन टी20 के स्पेशलिस्ट नहीं माने जाते. स्पिनर में रवि बिश्नोई पहले की तरह कमान संभालेंगे.
केएल-डिकॉक-मेयर्स अब एलएसजी में नहीं
लखनऊ की टीम में पहले केएल राहुल के साथ-साथ क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल और काइल मेयर्स के रूप में 4 स्पेशलिस्ट ओपनर थे. इस बार टीम के पास इतने विकल्प नहीं हैं. ऐसे में किसी मिडिलऑर्डर बैटर से ही ओपनिंग कराई जा सकती है. फैंस तो चाहेंगे कि ऋषभ पंत ही ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालें. एलएसजी ने पिछले सीजन में 14 में से 7 मैच जीते थे. हालांकि, इसके पहले लखनऊ की टीम प्लेऑफ में भी खेल चुकी है.
लखनऊ सुपर जायंट्स (पूरी टीम): निकलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी (रीटेन प्लेयर), ऋषभ पंत (संभावित कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, एडेन मार्करम, निकलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान/एम. सिद्धार्थ.
Tags: Indian premier league, IPL Auction, Lucknow Super Giants, Rishabh Pant
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 12:07 IST