Attack On Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के छठवें दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर हमला किया गया. पदयात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर किसी व्यक्ति ने मोबाइल फेंक कर हमला करने का प्रयास किया. यह मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री को सीधा जाकर लगा. धीरेंद्र शास्त्री ने उस मोबाइल को उठा लिया और फिर क्या कहा जानें.
धीरेंद्र शास्त्री ने हमले पर क्या बोला?
धीरेंद्र शास्त्री ने मोबाइल अपने हाथ में उठाने के बाद कहा, ‘जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंका है. वह मुझे मिल गया है. किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंक कर मारा है. उन्होंने भक्तों से कहा कि वह आगे चलते रहें और यात्रा नहीं रुकनी चाहिए.’
जारी है यात्रा
गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता यात्रा का उत्तर प्रदेश में आज दूसरा दिन है. यह यात्रा कुल 7 दिन पूरे कर चुकी है. यह घटना झांसी के हाईवे पर होटल रामवन के पास हुई. यात्रा मऊरानीपुर से आगे बढ़कर बंगरा की तरफ बढ़ रही है. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों से कहा कि यात्रा रुकनी नहीं चाहिए. यात्रा लगातार आगे बढ़ती जा रही है.
इसे भी पढ़ें – कभी नहीं देखा होता ऐसा भक्त! बागेश्वर बाबा की यात्रा में चोटी से खींच रहा रथ, देखें VIDEO
भक्तों में दिख रहा है जोश
धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के वीडियोज लगातार सामने आ रहे हैं. भक्तों के बीच उनके लिए खास जोश देखने के लिए मिल रहा है. धीरेंद्र शास्त्री खुद भी यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हैं. बीते दिन लोकल18 से बात करते हुए उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि जो भी कानून और नियम हैं, वो सबके लिए बराबर होने चाहिए.
Tags: Jhansi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 13:52 IST