Aniruddhacharya Maharaj Wife Arti Tiwari: चाहे आप इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल कर रहे हों या फिर यूट्यूब पर, एक ऐसे कथावाचक हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब फेमस हैं. हम बात कर रहे हैं वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज (Aniruddhacharya Ji Maharaj) जी की. चाहे बिस्किट को ‘विष कुट’ कहने की परिभाषा हो या फिर ‘पत्नी’ को ‘Wife’ कहने पर आपत्ति करने का मुद्दा हो, अनिरुद्धाचार्य महाराज सोशल मीडिया पर अक्सर ही खबरों में रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, अनिरुद्धाचार्य महाराज की धर्मपत्नी कौन हैं और वह क्या करती हैं? अनिरुद्धाचार्य महाराज की पॉपुलेरिटी इतनी बढ़ गई है कि उन्हें सलमान खान के साथ बिग बॉस शो के प्रीमियर में भी देखा गया. लेकिन आज हम आपको बताते हैं उनकी जिंदगी के वो अनछुए पहलू, जिनके बारे में बेहद कम ही लोग जानते हैं.
वृंदावन में ‘गौरी गोपाल’ वृद्धाश्रम चलाने वाले अनिरुद्धाचार्य महाराज न केवल शादीशुदा हैं, बल्कि उनके 2 बच्चे भी हैं. अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का जन्म 27 सितंबर 1989 मध्य प्रदेश के दमोह जिले मे रिंवझा नामक के गांव में हुआ है. उनके पिता मंदिर के पुजारी थे और वह एक आध्यात्मिक माहौल में बड़े हुए. उनके बचपन का नाम अनिरुद्ध तिवारी था. वह बचपन से ही श्री राधा-कृष्ण मंदिर में ठाकुर जी की सेवा किया करते थे. छोटी सी उम्र में ही उन्होंने रामचरितमानस और श्रीमद भागवत को पढ़ा है.
पति अनिरुद्धाचार्य महाराज की तरह ही उनकी पत्नी भी राधा-कृष्ण की अनन्य भक्त हैं.
कथावाचन अनीरुद्धाचार्य महाराज की पत्नी का नाम आरती तिवारी है. उन्हें भक्त गुरु मां कहते हैं. पति अनिरुद्धाचार्य महाराज की तरह ही उनकी पत्नी भी राधा-कृष्ण की अनन्य भक्त हैं. अनिरुद्धाचार्य अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम चैनल पर अक्सर पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं. वह अक्सर सपत्नीक कई पूजाओं में शामिल होते हैं. पति की तरह ही गुरूमां आरती तिवारी भी एक भजन गायिका हैं. वह अक्सर अपने गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. वह राधा-कृष्ण और राम जी के भजन गाती हैं.
कथावाचन अनीरुद्धाचार्य महाराज की पत्नी का नाम आरती तिवारी है.
सुनिए गुरू मां का ये भजन.
अनीरुद्धाचार्य महाराज वृंदावन में वृद्धाश्रम चलाने के साथ-साथ गौसेवा और बंदर सेवा भी करते हैं. उन्होंने प्राचीन शिक्षा प्रणाली की तर्ज पर एक गुरुकुल की स्थापना की है, जिसमें निःशुल्क जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा और शिक्षा से संबंधित चीजे दी जाती हैं.
Tags: Dharma Aastha, Dharma Guru
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 16:16 IST