बुलंदशहर : सर्दी के मौसम में भुने हुए चने खाने के अगर आप शौकीन हैं तो ये जरा सोच समझकर इन्हें खाइयेगा. चने खाकर आपकी जान जाने की नौबत तक आ सकती है. क्योंकि जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपको सोचने पर मजबूर कर सकती है. बुलंदशहर में कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां भुने हुए चने खाकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.
यह मामला बुलंदशहर में थाना नरसेना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बरवाला गांव का है. बताया जा रहा है कि 24 नवंबर की शाम पीड़ित परिवार ने बाजार में घूमने वाले ठेले से भुने चने खरीदकर खाए थे और घर में बना हुआ खाना खाया था. इसके बाद कल सुबह 50 वर्षीय दादा कलुआ सिंह और 8 वर्षीय मासूम पोते लविश की मौत हो गई थी. आज बहु जोगेन्द्री की भी मौत हो गई है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और मौत के कारण का पता लगाने में प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं. कल मृतकों के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए हुए ही दोनों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. आज मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण क्या रहा है.
हालांकि पूरे मामले में खाद्य अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि चने व अन्य खाने के समान का सैंपल लेकर लैब के लिए भेजा जा रहा है और अगर किसी भी तरीके की कोई गड़बड़ पाई जाएगी तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल जांच पड़ताल चल रही है.
वहीं जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एक परिवार के कल दो लोगों की मौत हुई थी, जबकि आज एक महिला की भी मौत हुई है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है. बताया गया है कि भुने हुए चने खाने से एक परिवार के चार लोगों की हालत खराब हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण क्या रहा है.
Tags: Bulandshahr news, Bulandshahr police
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 16:06 IST