किराए के कमरे चलाते थे कोचिंग, कमाए 190 करोड़, तरीका जान हिल रह गई पुलिस

2 hours ago 1
 आजमगढ़ में पुलिस ने 190 करोड़ की ठगी के मामले में 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार... UP News : आजमगढ़ में पुलिस ने 190 करोड़ की ठगी के मामले में 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार...

आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में स्वॉट टीम और साइबर टीम के ज्वॉइंट ऑपरेशन में ऑनलाइन जुआ गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी केंद्र सरकार की ओर से प्रतिबंधित ऑनलाइन जुआ REDDY, ANNA, LOTUS, MAHADEV ऑनलाइन बेटिंग ऐप के जरिये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प, मेटा और टेलीग्राम चैनलों के माध्यम से लोगों को फंसाते थे. आरोपी लोगों को पैसा दोगुना-तीन गुना करने का लालच देते थे. 190 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी का आरोप है. आरोपियों के 169 बैंक खातों को फ्रीज किया गया है जिनमें लगभग दो करोड़ रुपये हैं. आरोपी कोचिंग के नाम पर कमरा लेकर ठगी को अंजाम दे रहे थे.

आरोपी इन ऐप के कई गेमों में उनकी लॉगिन आईडी बनाकर सारे पैसे की ठगी करके सारा पैसा फर्जी खातों और फर्जी मोबाइल नंबरों के माध्यम से ट्रांसफर कर लेते थे. ठगी के बाद आरोपी आईडी को ब्लाक कर देते थे. इस संगठित गैंग में भारत, श्रीलंका और यूएई के नंबर व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े थे. ठगी के पैसों का आदान-प्रदान किया करते थे. गिरफ्तार 11 आरोपियों में से छह उत्तर प्रदेश के, बिहार और उड़ीसा से दो-दो और एक आरोपी एमपी का है. एक आरोपी आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर बीनापारा का रहने वाला मिर्जा उमर बेग उर्फ उमर मिर्जा है. आरोपियों के ऊपर देश के विभिन्न राज्यों में 71 साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं. एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आजमगढ़ जिले में इन आरोपियों की दो यूनिट चल रही थी. दोनों यूनिट में 13 लोग काम कर रहे थे. आरोपी सरकार द्वारा प्रतिबंधित ऑनलाइन जुआ REDDY, ANNA, LOTUS, MAHADEV ऑनलाइन बेटिंग ऐप के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प, मेटा और टेलीग्राम चैनलों के माध्यम से लोगों से ठगी करके लॉगिन आईडी ब्लाक कर दिया करते थे. आरोपी व्हाटसएप्प ग्रुप के जरिये आम लोगों से बात करते थे. जो लोग इच्छा जताते थे, उनसे फीस लेकर उनकी लॉगिन आईडी जनरेट की जाती थी.

जिले की एसओजी टीम को लीड कर रहे नंद कुमार तिवारी और साइबर प्रभारी विमल प्रकाश राय की टीम ने छापेमारी करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राम सिंह महाराजगंज, संदीप यादव मिर्जापुर, विशालदीप सिंह उड़ीसा, अजय कुमार पाल बिहार, आकाश यादव, लालगंज वाराणसी, पंकज कुमार मध्य प्रदेश, वशाल यादव मिर्जापुर, आनंदी कुमार यादव बिहार और मिर्जा उमर बेग उर्फ उमर मिर्जा आजमगढ़ जिले के इब्राहिमपुर थाना सरायमीर के बीनापार का रहने वाला है. आरोपी करीब 5 साल से इस गोरखधंधे में शामिल थे.

एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि आरोपियों के 169 बैंक खातों में दो करोड़ रुपये से अधिक फ्रीज कराए गए हैं. आरोपियों के कब्जे से 35 लाख रुपये के सामान, जिनमें तीन लाख 40 हजार नकद, 51 मोबाइल फोन, छह लैपटॉप, 61 एटीएम कार्ड, 56 बैंक पासबुक, 19 सिमकार्ड, सात चेकबुक, तीन आधार कार्ड और एक डोंगल बरामद किया गया है. एसपी का कहना है कि इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Tags: Azamgarh news, Bizarre news, Cyber Fraud, Shocking news, UP news

FIRST PUBLISHED :

November 26, 2024, 17:39 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article