दूल्हे का इंतजार कर रही थी दुल्हन, बारात आते हो गई वापस, देवदूत बनकर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष
/
/
/
दूल्हे का इंतजार कर रही थी दुल्हन, बारात आते हो गई वापस, देवदूत बनकर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष
देवदूत बने थाना अध्यक्ष
वैशाली. एक लड़की के लिए शादी का पल बेहद खास होता है जिसको लेकर वह कई तरह के सपने देखती है लेकिन वैशाली में शादी से ठीक पहले दूल्हा बारात लेकर वापस हो गया जिससे दुल्हन के सारे अरमान टूट कर बिखरने लगे लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप कहेंगे वाह भाई वाह.
दरअसल, वैशाली थाना क्षेत्र के चकिया गांव स्थित अर्जुन पासवान ने अपनी बेटी नीलम की शादी पास के ही मन्नीपुर गांव निवासी प्रकाश से तय की थी और कल बारात आने वाली थी जिसको लेकर सारी तैयारी हो गई थी और लड़की पक्ष बारात का इंतजार कर रहा था. बारात समय पर आ भी गई लेकिन बारात में नाचने को लेकर लड़की और लड़के के पक्ष के लोग आपस मे भीड़ गए, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हा समेत पूरी बारात वापस हो गई. बारात लौटने के बाद लड़की के मां बाप की हालत खराब हो गई तो वहीं दुल्हन बनी नीलम भी बेहोश हो जा रही थी, इसी बीच स्थानिए मुखिया ने पूरे मामले की जिनकारी वैशाली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को दी.
थानाध्यक्ष ने करवाई शादी
जानकारी मिलने का बाद थानाध्यक्ष दल बल के साथ लड़की के घर पहुंचे जहां की स्थिति देख कर वह लड़के के घर गए और घंटों मशक्कत के बाद लड़का पक्ष को समझा बुझाकर शादी के लिए तैयार करवाया और अपने साथ बारात लेकर लड़की के घर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरी रात बैठकर लड़की की शादी करवाई और अब दोनों पति पत्नी बन चुके है. लड़की की विदाई हो गई है और दोनों पक्ष अब बहुत खुश है. बहरहाल पुलिस की इस पहल की तारीफ जहां लड़की पक्ष के लोग कर रहे हैं तो वहीं थानाध्यक्ष भी एक लड़की के टूटते घर को बसा कर काफी खुश हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 17:53 IST