अमित शर्मा, मिथिलेश गुप्ता, मुरैना/मैहर/इंदौर. मध्य प्रदेश में मंगलवार हादसों का वार रहा. 26 नवंबर को दो खतरनाक हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई. एक तरफ मुरैना में ब्लास्ट हुआ तो वहीं मैहर में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. इंदौर में भी सड़क हादसा हो गया. मुरैना में हुए ब्लास्ट में 4 महिलाओं की मौत हो गई. इसी तरह मैहर हादसे में 4, इंदौर हादसे में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों घटनाओं के बाद इलाकों में सनसी फैल गई. पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस प्रशासन दोनों हादसों की जांच कर रहा है.
गौरतलब है कि, 25-26 नवंबर की रात करीब 12 बजे मुरैना के कोतवाली थाना क्षेत्र की राठोर कॉलोनी में अचानक जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि कॉलोनी ही नहीं, आसपास के लोगों की नींद टूट गई. लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर देखा तो चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. धुआं हटा तो पता चला कि मुंशी राठोर, बासुदेव राठौर, और राकेश राठौर के मकान पूरी तरह धराशायी हो चुके थे. इसके साथ ही इनके पीछे वाला मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस और नगर निगम की टीम ने तत्काल मलबा हटाना शुरू कर दिया.
मौके पर हुई इनकी मौत
प्रशासन ने जैसे ही मलबा हटाया तो पता चला कि दो महिलाओं पूजा कुशवाह और विद्या देवी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. दो महिलाओं की मौत इलाज के दौरान हुई. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया. मलबे से निकाले लोगों में एक दंपति किराएदार बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस और नगर निगम की टीम घटना के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. बता दें, इससे पहले 19 अक्टूबर को भी शहर की फिल्म पुरा में बारूद से ब्लास्ट हुआ था. इसमें मां-बेटी की मौत हुई थी. इसके बाद 24 नवंबर को जिले के सुमावली कस्बे में बारूद से ब्लास्ट हुआ था. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था.
इस तरह आई मौत
दूसरी ओर, मैहर में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा नेशनल हाईवे-30 पर कुसेडी नदी के पास हुआ. यहां एक तेज रफ्तार बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर मृतकों को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि घटना 25-26 नवंबर को तड़के करीब 3 बजे हुआ. गाड़ी का नंबर MP-35-CA-5631 बताया जा रहा है. सभी मृतक पन्ना जिले के देवेंद्रनगर के हैं. ये लोग कटनी से मैहर आ रहे थे. मृतकों में सुखविधान सिंह, दामोदर सिंह, शिवराज सिंह और अरविंद सिंह शामिल हैं.
इंदौर में दो की मौत
दूसरी ओर, इंदौर में भी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि, एक युवक गंभीर घायल हो गया. मृतकों के नाम अमन उपाध्याय और अवधेश श्रीवास बताए जा रहे हैं. उनके घायल साथी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक ग्वालियर के रहने वाले हैं. तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Tags: Indore news, Morena news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 17:43 IST