नौकरी ही नौकरी! Flipkart, Lenskart, Misho जैसी कंपनियों में काम करने का सुनहरा मौका, 28 नवंबर को पहुंचे यहां
/
/
/
नौकरी ही नौकरी! Flipkart, Lenskart, Misho जैसी कंपनियों में काम करने का सुनहरा मौका, 28 नवंबर को पहुंचे यहां
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा
गया. 18 से लेकर 28 साल तक के मैट्रिक, इंटर, ITI, डिप्लोमा और स्नातक पास वैसे बेरोजगार अभ्यर्थी जो जॉब की तलाश कर रहे हैं उनके लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. दरअसल, 28 नवंबर को गया-बोधगया रोड में केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया में सुबह 10:30 बजे से 4:00 बजे तक एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह रोजगार शिविर एस एंड एन स्टाफिंग सॉल्यूशन के द्वारा लगाया जा रहा है. रोजगार शिविर की पूरी प्रक्रिया निशुल्क है और इस रोजगार शिविर में आने वाले सभी अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आवश्यक है.
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा और चयनित अभ्यर्थियों को गुड़गांव, गुजरात, राजस्थान और चेन्नई राज्य में काम करने का मौका मिलेगा. यह भर्ती प्रक्रिया मदरसन, फ्लिपकार्ट, लेंसकार्ट, मिशो, श्री राम पिस्टन कंपनियों के लिए होगी और 50 अभ्यर्थियों का चयन होना है. बता दें कि बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिले इसके लिए राज्य के सभी नियोजनालय में जाॅब कैंप का आयोजन कराया जाता है. गया जिले में भी हर महीने 3-4 रोजगार शिविर का आयोजन किया जाता है और दर्जनों युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाता है.
11500 से 18000 रुपये मिलेगी सैलरी
इस रोजगार शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए गया जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि 28 नवंबर को लगने वाले रोजगार शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 11500 रुपये से 18000 रुपये तक का वेतन भुगतान किया जाएगा. साथ ही उन्हें पीएफ, ईएसआईसी एवं इंसेंटिव सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी. उक्त रोजगार शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों की का उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम मैट्रिक पास होनी चाहिए. इन्होंने जिले के सभी योग्य व्यक्तियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार प्राप्त करें. इसकी पूरी प्रक्रिया मुफ्त है.
Tags: Bihar News, Gaya news, Job and growth, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 17:32 IST