अंबाला. अंबाला में डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं. इससे लोगों को चिंता हो गई है. इसे लेकर अंबाला छावनी के डिफेन्स कालोनी के लोग छावनी नगर परिषद के कार्यालय में पहुंचे और ईओ को डिफेन्स कालोनी में गंदगी, प्लाटों में खड़े पानी, उठे हुए सिवरेज के ढक्कनों सहित फॉगिंग ना होने की समस्या से अवगत करवाया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ईओ को लिखित ज्ञापन देकर इलाके में जल्दी फॉगिंग करने की मांग की .
लोकल18 को जानकारी देते हुए डिफेंस कॉलोनी निवासी नवजोत सिंह पम्मी ने बताया कि उनके इलाके में गंदगी काफी ज्यादा हो चुकी है. इसके कारण अब उन्हें डेंगू का खतरा भी सता रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक उनके इलाके में फॉगिंग नहीं हुई है, जिसको लेकर डेंगू का खतरा दिन प्रतिदिन उनके इलाके में बढ़ता जा रहा है. अब उन्होंने फागिंग को लेकर नगर परिषद ईओ रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा है.
नगर परिषद ईओ ने दी जानकारी
डिफेंस कॉलोनी के कुछ और लोगों ने यह बताया कि प्लाटों में पानी खड़ा है और गंदगी के कारण डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं, जिससे लोगों को डेंगू की बीमारियां भी होना शुरू हो चुकी है. लोकल 18 ने जब इस बारे में नगर परिषद ईओ रविंद्र कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि डिफेन्स कालोनी के स्थानीय लोगों की शिकायत सुनने के बाद उन्होंने तुरंत इस समस्या के निबटान के आदेश सेनिटरी इंस्पेक्टर को दे दिए हैं. वहीं उन्होंने डिफेंस कॉलोनी के आए हुए लोगों को विश्वास दिलवाया कि जल्द ही उनकी सारी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.
Tags: Ambala news, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 13:59 IST