इस बघेली सुपर स्टार को इसके गाने के नाम से जानते हैं लोग, टीचर से अभिनेत्री बनी
बघेली बोली का मशहूर गाना रीवा वाली चुनमुनिया एक्ट्रेस रितिका द्विवेदी का रिलीज होते ही लोगों के दिलों में छा गया था. यह गाना रिलीज होने के बाद कई दिनों तक ट्रेंडिंग में रहा. विंध्य के रीवा की इस एक्ट्रेस को लोग पहले पप्पी के नाम से पहले जानते थे. अब रीवा वाली चुनमुनिया के नाम से जानते हैं. विंध्य के नामी-गिरामी कलाकार में शाामिल हैं. रितिका द्विवदी. रीवा के महसांव गांव की रहने वाली हैं उनकी शुरुआती शिक्षा उनके पैतृक गांव से हुई है. फिर रीवा शहर से पढ़ाई पूरी की.
खास बात-चीत :-
प्रश्न – लेडी डॉन की भूमिका का कारण क्या है?
उत्तर – इस गाने में हाथ से मार धाड़ दिखता है द रिव्यू, लेकिन गोली बंदूक के साथ नहीं हूं. कई लोगों ने संदेश और टिप्पणी करते हुए यह भी लिखा कि अगर आपके हाथ में बंदूक है तो और अच्छा लगेगा.
प्रश्न – तीन पांच की कॉमेडी टीम से कैसे जुड़ें आप?
उत्तर – यह टीम लगभग 5 साल पहले बनी थी. उस समय दीपक पटेल के साथ काम कर रही थी उसी समय इस टीम से जुड़ी थी. बाद में एक प्रोग्राम शुरू हुआ वैलंट संग पप्पी, अवशेष से लोग मुझे के साथ पप्पी के नाम से भी परिचित हुए. और चुनमुनिया गाना आने के बाद लोगों ने बहुत प्यार दिया और अब इसी नाम से लोग मुझे जानते हैं.
प्रश्न – यूट्यूब का सफर कैसे शुरू हुआ?
उत्तर – मेरे पिता जी शिक्षक थे. मैं भी शुरुआत में शिक्षक बनना चाहता थी. इसके लिए जरूरी पढ़ाई भी की. लेकिन अभिनय का भूत भी बचपन से था. लेकिन घर वालों से बात करने की हिम्मत नहीं पड़ रही थी. बहुत पहले वीडियो बनाया गया था लेकिन धीरे-धीरे तीन पांच टीमों को जोड़ा गया. अब कई फिल्मों में काम करने के बाद दो फिल्मों में भी काम किया है.
प्रश्न – आपने बॉलीवुड की ओर कदम क्यों नहीं बढ़ाया?
उत्तर – मुझे हमेशा से अपनी बघेली प्यारी थी. मेरा अपना पूरा रिकार्ड बनाया गया है. कभी मुझे भी बॉलीवुड पसंद नहीं आया. बॉलीवुड में अब किसी की भी एक्टिंग अच्छी नहीं लगतीं. पहले गोविंदा और अजय देवगन अच्छा काम करते थे.
प्रश्न – आपकी अपकमिंग फिल्में कौन सी हैं?
उत्तर – एक फिल्म का नाम प्याज रोटी है यह फिल्म भूतिया है. रात में चुडौल आती है और प्याज रोटी मांगती है. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ बहुत कुछ है. दूसरी फिल्म का नाम शुभ विवाह है.
प्रश्न – विंध्य में फिल्म इंडस्ट्री की कितनी आवश्यकता है?
उत्तर – विंध्य में विंध्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने की बहुत जरूरत है. लोगों को लाइब्रेरी रेजिडेंट शुक्ल से काफी स्पष्टता मिलती है.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Rewa News
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:50 IST