5 हजार की लागत से यह किसान कर रहा लाखों की कमाई, आसपास के लोग भी हो रहे प्रेरित! ट्रिक जानकर हो जाएंगे मालामाल...
/
/
/
5 हजार की लागत से यह किसान कर रहा लाखों की कमाई, आसपास के लोग भी हो रहे प्रेरित! ट्रिक जानकर हो जाएंगे मालामाल...
अजवाईन के पौधे
Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के जम्मू पानी क्षेत्र में किसान शौकत अली ठंडे मौसम में अजवाइन की खेती कर ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 26, 2024, 18:05 IST
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में खेती किसानी को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसान नवाचार करते जाते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के जम्मू पानी क्षेत्र में अब किसान अजवाइन की खेती कर लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं. इसकी एक एकड़ में खेती करने के लिए मात्र ₹5000 की आवश्यकता होती है और जिससे अच्छा उत्पादन होने पर लाखों रुपए की कमाई होती है. यह क्षेत्र ठंडा होने के कारण यहां पर अजवाइन का अच्छा उत्पादन होता है. जिससे किसानों की लाखों रुपए की कमाई हो रही है. किसान जिले के लिए आइडियल किसान बन गए हैं. यहां पर अन्य किसान भी इन से प्रेरणा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
किसान ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जम्मू पानी गांव के किसान शौकत अली से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारा क्षेत्र ठंडा होने के कारण हम यहां पर अजवाइन की खेती कर लाखों रुपए की कमाई करते हैं. एक एकड़ में हमको ₹5000 का खर्चा आता है और एक से डेढ़ क्विंटल अजवाइन होने पर हमको डेढ़ से 2 लाख रुपए की कमाई हो जाती है. अजवाइन की खेती 6 महीने की होती है. इसलिए हम यहां पर अजवाइन की खेती कर रहे हैं. अब जिले के अन्य किसान भी हमसे प्रेरणा लेने के लिए आते हैं. जिले में एक दर्जन से अधिक किसान हमारे क्षेत्र में अजवाइन की खेती कर रहे है.
इसी क्षेत्र में होती है मसाले की खेती
किसान का कहना है कि इसी क्षेत्र में सबसे अधिक मसाले की खेती किसान करते हैं. यहां किसान सोशल मीडिया के माध्यम से भी खेती करने का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. समय-समय पर कृषि वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण लेते हैं. इसी के आधार पर यहां मसाले की खेती करना आसान हो जाता है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Crop MSP, Farmer story, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 18:01 IST