कॉलेज से जानकारी लेकर निकलती छात्राएं
गोपालगंज. यदि आप ग्रेजुएशन या पीजी के छात्र हैं और साइड से कोई और कोर्स करना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है. ग्रेजुएशन या पीजी की पढ़ाई बिना डिस्टर्ब किये साइड से पत्रकारिता, फैशन डिजाइनिंग, संस्कृत कर्मकांड समेत सात वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई आप कर से कर पाएंगे.
जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने इस सत्र सात वोकेशनल कोर्स की शुरुआत की है. विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत कॉलेजों में इसकी पढाई होने वाली है. सत्र 2024-25 में नामांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन की तिथि काे भी अब 30 नंवबर तक के लिये बढ़ा दिया गया है.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि वोकेशनल कोर्स को करने के लिये छात्रों को स्नातक या पीजी की पढ़ाई छोड़ने की जरूरत नहीं हैं. स्नातक तथा पीजी की पढ़ाई के साथ वोकेशनल कोर्स के की पढ़ाई कर सकते हैं. कोर्स में नामांकन के लिये बस इंटर पास होना जरूरी है. गोपालगंज की कॉलेज में भी इस कोर्स की पढ़ाई होगी.
करियर बनाने वाले हैं इसके सिलेबस
जेपीयू की ओर से शुरु किये गये वोकेशनल कोर्स में मास कम्यूनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग, संस्कृत कर्मकांड, फंक्शनल हिंदी, फंक्शनल इंग्लिश समेत सात कोर्स शामिल हैं. इसके लिये करियर-केंद्रित पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. ये सर्टिफिकेट प्रोग्राम नौकरी से संबंधित कौशल पर ध्यान केंद्रित करते हुए तैयार किए गए हैं, जो छात्रों को अपनी योग्यताओं को सुधारने, करियर में उन्नति करने, या नए नौकरी के अवसर तलाशने में मदद करते हैं.
ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं क्लास
जेपीयू ने वोकेशनल कोर्स के लिये सुविधाजनक शिक्षण व्यवस्था बनाई गई है. कक्षाएं हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाती हैं, जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सत्र शामिल हैं. इससे ये कोर्स उन छात्रों के लिए भी सुलभ हो जाते हैं, जिनके शेड्यूल या स्थान अलग-अलग हैं. जो छात्र अपनी मुख्य पढ़ाई के साथ-साथ विशेष कौशल अर्जित करना चाहते हैं, उनके लिए जेपीयू के ये सर्टिफिकेट कोर्स एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करते हैं.
ऐसे करना होगा आवेदन
नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा छात्रों को जय प्रकाश विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट jpv.ac.in पर आवेदन करना होगा. पहले https://jpv.bihar-ums.com/studentapplication/index के माध्यम से पंजीकरण करना होगा. इसके बाद इस लिंक के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन को पूरा करेंगे. विस्तृत जानकारी jpv.ac.in पर व्यावसायिक और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम और प्रवेश अनुभाग में प्राप्त की जा सकती है.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:50 IST