पिछले साल आई बाढ़ को लेकर जहां प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. कैसे पानी की निकासी की जाए. वहीं इसे लेकर उपयुक्त अंबाला ने एक बड़ी योजना बनाई है. अम्बाला शहर से बरसाती पानी की निकासी को लेकर जल्द ही एक बड़ा प्राजैक्ट तैयार किया जाना है. यह प्रोजैक्ट अम्बाला शहर नगर निगम को कवर करेगा. इस प्रोजेक्ट से लगभग 40 किलोमीटर का एरिया शहर का कवर किया जाएगा.
वहीं इस प्रोजैक्ट के लिए जल्द ही एक डीपीआर (डिटेल प्रोजैक्ट रिपोर्ट) तैयार की जानी है. इस डीपीआर के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित नाले, नालियों, नहर को लेकर नक्शे और डाटा जन स्वास्थ्य विभाग को सौंपने के निर्देश भी उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने दिए हैं. वहीं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बरसाती पानी की निकासी के प्रोजैक्ट को लेकर अधिकारियों की एक बैठक ली.
पानी की निकासी को लेकर प्रोजैक्ट तैयार
इस बैठक से पहले उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जन स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, राजस्व विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, बिजली विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग से सम्बन्धित नाले, नालियों, ड्रेन सहित अन्य विषयों के बारे में विस्तार से फीडबैक रिपोर्ट ली. इस दौरान प्रदेश सरकार की तरफ से पानी की निकासी को लेकर प्रोजैक्ट तैयार करने वाले नोडल जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्णवीर सिंह ने प्रदेश सरकार की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
आईआईटी रूडकी की टीम करेगी दौरा
वही इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया.आईआईटी रूडकी की तरफ से पानी निकासी के प्रोजैक्ट को तैयार किया जा रहा है. इस प्रोजैक्ट को लेकर आईआईटी रूडकी की टीम दिसम्बर माह में अम्बाला का दौरा भी करेगी. उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने लोकल 18 से कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए एक बड़ा प्रोजैक्ट होगा. इस प्रोजैक्ट से अम्बाला शहर नगर निगम एरिया में रहने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी. यह प्रोजैक्ट वर्ष 2022 व 2023 को आई बाढ को लेकर तैयार किया जा रहा है. इस प्रोजैक्ट को लेकर वर्तमान में नाले, नालियों और नहरों के लैवल को चैक किया जाएगा.
Tags: Ambala news, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 18:12 IST